अप्रैल से मार्च तक चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह
पटना. महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर बिहार सरकार चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह मनाने जा रही है. बिहार सरकार एक साल तक चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह मनायेगी. अप्रैल 2017 से मार्च 2018 तक समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें कई विभागों को टास्क दिया जा रहा है और प्रमंडल व […]
पटना. महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर बिहार सरकार चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह मनाने जा रही है. बिहार सरकार एक साल तक चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह मनायेगी. अप्रैल 2017 से मार्च 2018 तक समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें कई विभागों को टास्क दिया जा रहा है और प्रमंडल व जिला स्तर पर कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं.
इसके लिए शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है. विभाग ही शताब्दी समारोह का साल भर का कैलेंडर तैयार करेगा और 17 अप्रैल को मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा.
समारोह से पहले महात्मा गांधी की ओर से स्थापित स्कूलों के मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जायेगा और योग्य शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. साथ ही बिहार विद्यापीठ में बने चबूतरे पर टावर स्थापित किया जायेगा और प्रदेश के पर्यटन स्थलों में इसे शामिल किया जायेगा. भितिहरवा के बगीचे के पास खाली पड़ी जमीन पर गांधी जी सम्मान में एक टावर का निर्माण और रोजगार के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की जायेगी. गांधी जी पर बनी फिल्मों का फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. साथ ही महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित लेजर शो का आयोजन किया जायेगा. गांधी जी से संबंधित कठपुतली नाटक का भी आयोजन किया जायेगा.
पटना के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में उनकी मूर्तियों और चित्रों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसके अलावा महात्मा गांधी की लिखी किताब और उन पर लिखी गयी किताबों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी.
