बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, TRE-4 से जल्द होगी बड़ी बहाली, जानिए पूरी डिटेल
Bihar Teacher Recruitment 2025: नए साल में बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है. राज्य सरकार ने शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को तेज करने का निर्णय लिया है. टीआरई-4 के तहत हजारों पदों पर नियुक्ति की तैयारी चल रही है.
Bihar Teacher Recruitment: बिहार में नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि विद्यालयों में टीआरई-4 के अंतर्गत होने वाली शिक्षक बहाली प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी खाली पदों का विवरण 15 जनवरी तक बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेज दिया जाएगा, ताकि बहाली की आगे की प्रक्रिया समय पर शुरू हो सके.
क्या बोले शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि राज्य के स्कूलों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति की दिशा में भी कदम बढ़ाए जा रहे हैं. लगभग साढ़े पांच हजार पदों पर बहाली की संभावना है. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से करीब सात हजार विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की योजना है.
गुणवत्ता में आएगी सुधार
शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है, ताकि उच्च शिक्षा संस्थानों में भी समय पर शिक्षकों की नियुक्ति की जा सके. इससे कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार आने की उम्मीद है.
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों द्वारा पढ़ाने के बजाय सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के मामले पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि यदि कोई शिक्षक या अधिकारी अनुशासनहीन गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
भ्रष्टाचार के मामलों में भी विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है और बेतिया और किशनगंज के जिला शिक्षा अधिकारियों पर पहले ही कदम उठाए जा चुके हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति पर क्या बोले
असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने बताया कि इस संबंध में मिली रिकमेंडेशन में कुछ तकनीकी कमियां पाई गई थीं. इसी कारण बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से दोबारा स्पष्ट राय मांगी गई है, ताकि नियमों के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जा सके.
इसे भी पढ़ें: बिहार में कोहरा और ठंड का डबल अटैक, सभी 38 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, एडवाइजरी जारी
