रॉकी यादव के चचेरे भाई टेनी यादव ने दिया पुलिस को चकमा, किया सरेंडर

गया : बिहार के गया जिला की एक अदालत में गत 6-7 मई को आदित्य कुमार सचदेवा :19: के हत्या मामले में अब तक फरार रहे एक अन्य आरोपी टेनी यादव ने आज आत्मसमर्पण कर दिया वहीं जदयू की निलंबित फरार एमएलसी मनोरमा देवी की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई आगामी 19 मई तक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 11:07 AM

गया : बिहार के गया जिला की एक अदालत में गत 6-7 मई को आदित्य कुमार सचदेवा :19: के हत्या मामले में अब तक फरार रहे एक अन्य आरोपी टेनी यादव ने आज आत्मसमर्पण कर दिया वहीं जदयू की निलंबित फरार एमएलसी मनोरमा देवी की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई आगामी 19 मई तक के लिए टल गयी है.

14 दिन की न्यायिक हिरासत

आदित्य जिसकी गया जिला के रामपुर थाना अंतर्गत पुलिस लाईन इलाके में गत 6-7 मई को वाहन ओवरटेक करने को लेकर विवाद के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, के मामले में एक अन्य फरार आरोपी टेनी यादव ने आज गया के अतिरिक्त मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी :चतुर्थ: ओम सागर के समक्ष आत्मसमर्पण करने के बाद दंडाधिकारी ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने का निर्देश दिया.

हत्याकांड का आरोपी है टेनी

उल्लेखनीय है कि आदित्य के साथ विवाद के समय रॅाकी के साथ उसके वाहन में टेनी यादव भी उपस्थित था. आदित्य हत्या मामले के मुख्य आरोपी रॅाकी यादव ने गत 10 मई को उनके पिता बिंदेश्वरी यादव के बोध गया थाना अंतर्गत मस्तपुरा गांव स्थित मिक्सर प्लांट परिसर से इस हत्याकांड में इस्तेमाल किये गये पिस्टल :ब्रेटा कंपनी निर्मित: के साथ गिरफ्तार कर लिया था.

इससे पूर्व पुलिस ने मनोरमा देवी के पति और बिंदी यादव तथा उनके सरकारी अंगरक्षक राजेश कुमार को गिरफ्तार कर गत 8 मई को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.

https://t.co/Mq1tiziyFY