मथुरा का बाबा बन बदमाश ने महिला से कर ली सोने के गहने और मोबाइल फोन की ठगी

बदमाशों ने कदमकुआं के नाला रोड में रहने वाली महिला सरोभी लवली को उनका गहना व पैसा दोगुना होने का झांसा दिया और ठगी कर ली.

By DURGESH KUMAR | December 13, 2025 12:48 AM

-पत्रकार नगर थाने के केंद्रीय विद्यालय के समीप की घटना संवाददाता, पटना बदमाशों ने कदमकुआं के नाला रोड में रहने वाली महिला सरोभी लवली को उनका गहना व पैसा दोगुना होने का झांसा दिया और ठगी कर ली. बदमाशों ने चालाकी से उनके सोने की दो अंगूठी, ढ़ोलना, 10 हजार रुपयों से भरा पर्स और मोबाइल ले लिया और फरार हो गये. इस संबंध में सरोभी लवली के बयान पर पत्रकार नगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जाता है कि सरोभी लवली अपने बेटे कोक केंद्रीय विद्यालय में छोड़ कर वापस अपने नाला रोड स्थित घर लौट रही थी. इसी दौरान बाबा के रूप में जालसाल मिला. उसने पहले एक डॉक्टर के क्लिनिक का पता पूछा और बात करने लगा. इसके बाद उसने पांच रुपये की मदद मांगी और बताया कि इससे उसे अगरबत्ती लेना है. साथ ही उसने बताया कि वह मथुरा से आया है. महिला ने उसे पांच रुपया दे दिया. इसी बीच एक युवक बाबा के पास आया और उसने भी पांच रुपया निकाल कर दे दिया. इसके बाद बाबा ने गंगा जल दिया जिसे महिला ने अपने शरीर पर छिड़क लिया. बाबा ने ने यह कहा कि अपने गले से गहनों को उतार कर पर्स में रख लो, इससे तुम्हारा पैसा और गहना दस गुणा हो जायेगा. महिला ने वैसे ही किया. इसी दौरान बाबा ने उससे पर्स ले लिया और उसमें रखे सामान को गायब कर दिया. इसके बाद वह निकल गया. महिला को कुछ समझ नहीं आया और फिर ठगी का अहसास हुआ. तब तक बाबा गायब हो चुका था. इसके बाद महिला पत्रकार नगर थाना पहुंची और केस दर्ज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है