वेंडिंग मशीनों से जमा हुए प्लास्टिक वेस्ट से बनी टी-शर्ट और कैप, ग्रीन प्वाइंट के आधार पर मुफ्त में मिलेंगे

नगर निगम द्वारा शहर के पांच स्थानों पर लगायी गयी रिवर्स वेंडिंग मशीनों से जमा हुए प्लास्टिक वेस्ट को अब रीसाइकल कर उपयोगी उत्पाद बनाये जा रहे हैं.

By DURGESH KUMAR | December 13, 2025 12:38 AM

संवाददाता, पटना राजधानी में प्लास्टिक कचरे को कम करने के लिए एक नयी पहल दिखाई देने लगी है. नगर निगम द्वारा शहर के पांच स्थानों पर लगायी गयी रिवर्स वेंडिंग मशीनों से जमा हुए प्लास्टिक वेस्ट को अब रीसाइकल कर उपयोगी उत्पाद बनाये जा रहे हैं. पहली खेप में करीब 10 टन प्लास्टिक को प्रोसेस करके टी-शर्ट और कैप तैयार की गयी हैं, जिन्हें सैंपल के तौर पर प्रदर्शित किया गया है. आगे चलकर इन्हें ग्रीन प्वाइंट पाने वाले लोगों को इनाम के रूप में दिया जायेगा. बता दें कि जेपी गंगा पथ पर दो, मौर्यलोक परिसर में एक और मीनार घाट पर दो मशीनें लगायी गयी हैं. पटना नगर निगम के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विशेषज्ञ अरविंद कुमार ने बताया कि प्रत्येक मशीन दो टन तक प्लास्टिक कचरा संग्रहित कर सकती है. लोग खाली प्लास्टिक बोतल या कैरी बैग मशीन में डालने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे और बदले में ग्रीन प्वाइंट प्राप्त करेंगे. तय सीमा के अनुसार 150 ग्रीन प्वाइंट पर रीसाइकल प्लास्टिक से बनी कैप और 300 पॉइंट पर टी-शर्ट मिलेगी. यह पहल न केवल प्लास्टिक कचरे को कम करेगी बल्कि लोगों की भागीदारी भी बढ़ायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है