Samrat Choudhary: ‘वो बाबा-ब्रह्मचारी हैं और मैं राजनीतिक कार्यकर्ता, माफियाओं को चुन-चुनकर जेल में बंद करेंगे’, सम्राट चौधरी एक्शन में

Samrat Choudhary: गृह मंत्री सम्राट चौधरी लगातार एक्शन मोड में हैं. एक के बाद एक बुलडोजर एक्शन हो रहे. इसके साथ ही अपराधियों का एनकाउंटर भी किया जा रहा. इसी कड़ी में सम्राट चौधरी ने साफ कह दिया है कि माफियाओं को चुन-चुनकर जेल में बंद करना है.

By Preeti Dayal | December 13, 2025 9:12 AM

Samrat Choudhary: गृह मंत्री का पद संभालते ही सम्राट चौधरी बिहार से अपराधियों के सफाया पर बयान देते हुए दिख रहे हैं. इस बीच उन्होंने सरकार की नयी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि गुंडा बैंक और सूदखोरी पर भी अब शिकंजा कसा जायेगा. सूद पर मनमाना ब्याज वसूली बंद होगी. उन्होंने कहा, जिनके खिलाफ केस चलाना है उन पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए स्पीडी ट्रायल होगा. तीन से छह महीने में फैसला होगा और दोषी पाये गये अपराधी सीधा जेल जायेंगे.

माफियाओं को जेल भेजने की कही बात

गृह मंत्रालय मिलने पर पूछे गये सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि गृह मंत्रालय का कोई हाय तौबा नहीं है. बिहार में पहले भी मोदी जी और नीतीश जी का सुशासन था और आज भी है. नीतीश जी का अधूरा काम मुझे पूरा करना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ही सारे विभागों के मालिक होते हैं. उन्होंने मुझे गृह मंत्री के तौर पर काम करने का दायित्व दिया है. माफियाओं को चुन चुनकर जेल में बंद करना है.

बिहार में यूपी मॉडल पर क्या बोले?

इसके साथ ही बुलडोजर एक्शन पर गृह मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार का सुशासन है. उनकी बिना सहमति के एक पता नहीं हिल सकता. मुख्यमंत्री लगातार इस पर कार्रवाई करते रहे हैं. किसी के खिलाफ बुलडोजर चलता है तो वह कोर्ट के आदेश पर होता है, हम उसमें सहयोग करते हैं. यूपी से तुलना करने पर सम्राट चौधरी ने कहा, वो बाबा हैं, ब्रह्मचारी हैं, संत हैं. मैं राजनीतिक कार्यकर्ता हूं. बिहार में मोदी और नीतीश मॉडल ही चलेगा.

आम लोगों को गृह मंत्री ने दिलाया भरोसा

इस दौरान सम्राट चौधरी ने आम लोगों को भरोसा भी दिलाया. उन्होंने कहा, जनता ने हम पर भरोसा जताया है, हम उस पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं. स्कूलों, कॉलेजों को सुरक्षा देना है. जेलों के अंदर छापे पड़ रहे हैं. ज्यादातर अपराध जेल से हो रहे हैं. सीसीटीवी से पूरी मॉनिटरिंग करवायेंगे. गांवों में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की व्यवस्था करायी जायेगी.

Also Read: Samrat Choudhary: ‘लालू यादव की संपत्ति जब्त कर खोले जायेंगे स्कूल’, सम्राट चौधरी ने RJD सुप्रीमो को बताया रजिस्टर्ड अपराधी