गरमी में बढ़ी एसी, कूलर व फ्रिज की बक्रिी

गरमी में बढ़ी एसी, कूलर व फ्रिज की बिक्रीलाइफ रिपोर्टर पटना कोई लेटेस्ट फीचर की फ्रिज देख रहा है, तो कोई अच्छी कुलींग वाली कूलर वहीं ज्यादातर लोग एसी खरीदने के लिए तरह-तरह के मॉडल के बारे में जानकारी ले रहे हैं. इन दिनों मार्केट में कुछ ऐसे ही लोग दिख रहे हैं, जो तापमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 9:58 PM

गरमी में बढ़ी एसी, कूलर व फ्रिज की बिक्रीलाइफ रिपोर्टर पटना कोई लेटेस्ट फीचर की फ्रिज देख रहा है, तो कोई अच्छी कुलींग वाली कूलर वहीं ज्यादातर लोग एसी खरीदने के लिए तरह-तरह के मॉडल के बारे में जानकारी ले रहे हैं. इन दिनों मार्केट में कुछ ऐसे ही लोग दिख रहे हैं, जो तापमान बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक शॉप की तरफ बढ़ रहे हैं और अपने पसंद और जरूरत की चीजों को खरीद रहे हैं. गरमी जैसे-जैसे बढ़ रही है. लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी है. इसका असर मार्केट में सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. यहां लोग गरमी से निजात पाने के लिए फ्रीज, एसी, कूलर, फैन जैसी चीजों को खरीद रहे हैं. ऐसे में दुकान में भी कई लेटेस्ट मॉडल के फ्रीज, एसी, कूलर मौजूद है, जिसे पसंद करते हुए लोग इसे खरीदने में कोई देरी नहीं करना चाहते हैं.मार्च से होने लगती है डिमांडअप्रैल का महीना आते तेज गरम हवा व चिप-चिपाती गरमी शुरू हो गयी है. इस बारे में शहर के कई लोगों का कहना है कि इस बार गरमी समय से पहले आ गयी है. अप्रैल में ही मई और जून वाला एहसास हो रहा है. ऐसे में गरमी ज्यादा होने के वजह से कई लोग इन चीजों की खरीदारी पहले करना चाहते हैं. हालाकि दुकानदारों का कहना है कि वेडिंग सीजन और फेस्टिव सीजन के अलावा गरमी के कारण फ्रीज,कूलर, व एसी की बिक्री सबसे ज्यादा मार्च से बढ़ जाती है, जो जून के अंत तक रहती है. इस साल एसी की बिक्री हर साल से ज्यादा बढ़ गयी है. इसलिए मार्च से लेेकर जून तक शहर के सभी बड़े दुकानों में वर्लपूल, एलजी, हिटैची, वोल्टास, सैमसंग, डैकिन जैसे कई कंपनी के लेटेस्ट मॉडल मिल रहे हैं. इसके ग्राहक भी हर दिन बढ़ते जा रहे हैं.साइड बाइ साइड फ्रीज है ऑन डिमांडगरमी में फ्रीज की बिक्री हर साल बढ़ती है, लेकिन इन दिनों इसके मॉडल में बहुत फर्क पड़े हैं. कई लोग अब सबसे बड़े साइज की फ्रीज पसंद करते हैं. ऐसे में अभी सबसे ज्यादा साइड बाइ साइड फ्रीज अॉन डिमांड है, जो महंगी है, लेकिन इसके फिचर्स लोगों को बहुत पसंद आ रही है. इसे पसंद करती हुई जगदेव पथ की मिनाक्षी कहती हैं कि मुझे साइड बाइ साइड की फ्रीज पसंद आ रही है, जो दो लाख की है, लेकिन इसमें कई फैसिलीटी है, जिसमें आरओ से पानी कनेक्ट कर सकते हैं. फ्रीजर एक साइड ऊपर से नीचे तक बना हुआ है. इससे बोतल के अलावा ग्लास में डायरेक्टर पानी निकाल सकते हैं. वो भी बिना डोर खोले हुए. साथ ही आगे और पीछे दो साइड से इसमें सामान रख सकते हैं. इसके अलावा भी कई फ्रीज है, जिसे लोग अपनी जरूरत और बजट को देखते हुए खरीद रहे हैं.पावर सेविंग एसी की हो रही बिक्रीगरमी के मौसम में इन दिनों सबसे ज्यादा हो रही है. इस साल पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा एसी की बिक्री हो रही है, जिसमें विंडो एसी से ज्यादा स्पीलीट एसी की डिमांड है. इस बारे में दुकानदारों ने बताया कि अभी लोग पावर सेविंग एसी की मांग कर रहे हैं, जिसमें विंडो एसी का क्रेज थोड़ा कम हो रहा है. जगह की कमी और खिड़की को पैक नहीं करने की वजह से कई लोग स्पलीट एसी को खरीद रहे हैं, जिसमें इनवर्टर एसी को ज्यादा मांगा जा रहा है, जो कम बिजली में ही लोगों को अच्छी ठंडक पहुंचाती है. इनवर्टर एसी में पावर कम लगता है. ऐसे में पावर सेविंग करते हुए कई कंपनी ने नया एसी निकाला है, जिसकी हर दिन खरीदारी बढ़ते जा रही है.कम बजट में है बेहतर कूलरशहर में कूलर की बिक्री कभी कम नहीं होती है. ऐसे में गरमी का मौसम बढ़ते लोग कूलर खरीदने में आगे हैं. ऐसे में कई साइज की कूलर मिल रहे हैं. इस बारे में लोगों का कहना है कि कई लोगों को एसी की ठंडक बर्दाश्त नहीं होती, तो कई लोगों को एसी खरीदना बजट में नहीं आता है. इसलिए वैसे लोगों के लिए कूलर बेस्ट है, जिसकी बिक्री बढ़ते जा रही है. हर चीजों की तुलना में कूलर की बिक्री सबसे ज्यादा है. क्योंकि यह ज्यादातर लोगों के बजट में आता है. इसलिए बजाज, उषा, केनस्टार, क्रॉंपटन जैसे कई कंपनी में कूलर मौजूद है. इसके अलावा टेबल फैन और सिलिंग फैन की खरीदारी भी खूब हो रही है, जिसमें सिलिंग फैन में कई डिजाइन मौजूद है, जो कम दाम में बेहतर हवा देती है.इमएमआइ में ले सकते हैं सभी आइटमअब हर मौसम में इलेक्ट्रॉनिक चीजें खरीदना लोगों के लिए आसान होते जा रहा है. इस वजह से कई लोग ज्यादा से ज्यादा नयी चीजों को घर में ला रहे हैं. इस मौसम में खास कर महंगी से महंगी चीजों को खरीदा जा रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण है इएमआइ में चीजें मिलना, जो हर किसी को राहत दे रहा है. इन दिनों में कई दुकानों में एक चौथाई पेमेंट के बाद 12 इएमआइ जोड़ कर लोन दे रहे हैं, जिसमें ब्याज भी नाम के बराबर है. इस बारे में कई दुकानदारों का कहना है कि जिस आइटम का जितना दाम है. उसमें एस साल में हर महीने का 12 इएमआइ जोड़ा जाता है, जिसमें एक चौथाई डाउन पेमेंट किया जाता है. वहीं कई आइटम में जीरो परसेंट डाउन पेमेंट भी हो रही है, लेकिन वैसे आइटम में ब्याज लगता है. यहां सभी दुकानों में इएमआइ के लगभग बराबर के नियम हैं.इनके दामफ्रीजहिटैची- 30 हजार से तीन लाख रुपयेवर्लपूल- सिंगल डोर- 13 हजार से 50 हजार रुपयेएलजी- 12 हजार से 3 लाख 50 हजारसैमसंग- 12 हजार से दो लाख रुपयेएसी हिटैची- 33 हजार से 62 हजार रुपयेवर्लपूल- 32 हजार से 56 हजार रुपयेडैकिन- 35 हजार से 65 हजार रुपयेवोल्टास- 33 हजार से 65 हजार रुपयेसैमसंग- 32 हजार से 62 हजार रुपयेकूलरबजाज- 7500 से 12800 रुपयेउषा- 8500 से 20 हजार रुपयेक्रोंपटन- 5500 से 15 हजार रुपयेकेनस्टार- 7500 से 15 हजार रुपयेकोटहमारे यहां इन दिनों गरमी से निजात पाने वाले आइटम की बिक्री खूब हो रही है. इसलिए हर कंपनी के जितने भी लेटेस्ट मॉडल है वैसे आइटम मौजूद है. अच्छे फीचर्स रहते हैं, तो लोग ज्यादा पैसे लगाने में कंजूसी नहीं करते हैं. इसलिए शोरूम में दो लाख की फ्रीज, चो 60 हजार की एसी भी बीक रही है.अनुज, मैनेजर, आदित्य विजन इस मौसम में फ्रीज, कूलर, ऐसी के अलावा अच्छे पंखे की बिक्री भी खूब हो रही है. इसलिए ग्राहकों के पसंद और उनके बजट को देखते हुए हर बजट में सभी आइटम मौजूद है, जो लोगों को पसंद आ रही है. मार्च शुरू होते इन चीजों की ऑर्डर आनी शुरू हो जाती है. इसलिए सभी कंपनी की आइटम रखता हूं.मंटू, ओनर, इलेक्ट्रीक कॉर्नरअप्रैल के महीने में आग जैसा धूप कर रहा है. लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. इसलिए हम लोग एसी खरीद रहे हैं. क्योंकि ऑफिस में, तो गरमी से बचाव हो जाता है, लेकिन घर में परेशानी हो जाती थी. इसलिए इस बार गरमी में एसी खरीद रहा हूं, ताकि फैमिली को गरमी से बचा सकू.शशांक शेखर, बोरिंग रोडजब गरमी आती है, तो लोग इससे बचने के लिए कई तरह की उपाय करता है. इसलिए मैं इस बार कूलर और फ्रीज ले रहा हूं. क्योंकि बच्चे नये फ्रीज और कूलर के लिए बोल रहे थे. इसलिए गरमी में थोड़ी राहत मिले. इसलिए शॉपिंग कर रहा हूं. क्योंकि इस बार की गरमी लोगों को रूलाने वाली है.अमितेश कुमार, इंद्रपुरी