फिर डेढ़ लाख की जालसाजी

पटना : कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम भी जालसाजों के शिकार बन गये और उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये की ऑनलाइन मार्केटिंग कर ली. जालसाज ने उन्हें पटना के एसबीआइ बैंक के मेन ब्रांच का अधिकारी बन कर मोबाइल नंबर 8084236085 से शुक्रवार को सरकारी नंबर पर फोन किया और एटीएम कार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 4:46 AM
पटना : कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम भी जालसाजों के शिकार बन गये और उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये की ऑनलाइन मार्केटिंग कर ली. जालसाज ने उन्हें पटना के एसबीआइ बैंक के मेन ब्रांच का अधिकारी बन कर मोबाइल नंबर 8084236085 से शुक्रवार को सरकारी नंबर पर फोन किया और एटीएम कार्ड रिन्यूअल कराने की जानकारी देते हुए कार्ड का पिन नंबर पूछ लिया.
इसके बाद मैसेज आता रहा, पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया. इसी बीच उनके खाते से 75 हजार रुपये शुक्रवार को निकाल लिये गये.
इसके बाद शनिवार को भी उनके मोबाइल पर फोन आया और फिर से कार्ड नंबर पूछा गया. इस बार उन्होंने शक जाहिर किया, लेकिन फिर वे झांसे में आ गये. फिर उन्होंने कार्ड नंबर बता दिया और फिर से 75 हजार की मार्केटिंग कर ली गयी. दो दिनों में डेढ़ लाख रुपये निकल गये, तो कार्यपालक अधिकारी को समझ में आया. इरफान ने डीएसपी डाॅ मो शिबली नोमानी को मामले की जानकारी दी.