विषय के पक्ष में जम कर बोले

विषय के पक्ष में जम कर बोले- वाणिज्य महाविद्यालय में हुई वाद-विवाद प्रतियोगितासंवाददाता, पटना वाणिज्य महाविद्यालय के स्थापना सप्ताह के चौथे दिन वाद–प्रतिवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का विषय ‘सतत विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक है’ था. प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ ब्रह्मानंद पाण्डेय के साथ अन्य वरीय शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 8:07 PM

विषय के पक्ष में जम कर बोले- वाणिज्य महाविद्यालय में हुई वाद-विवाद प्रतियोगितासंवाददाता, पटना वाणिज्य महाविद्यालय के स्थापना सप्ताह के चौथे दिन वाद–प्रतिवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का विषय ‘सतत विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक है’ था. प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ ब्रह्मानंद पाण्डेय के साथ अन्य वरीय शिक्षक डाॅ डीएन शर्मा, डाॅ शिवशंकर प्रसाद एवं डाॅ सुप्पन प्र सिंह ने किया. इस प्रतियोगिता का संचालन रामसुभग सिंह, पीटीआइ के नेतृत्व में संपन्न हुआ. प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार पूरे जोर-शोर से रखे.प्रतियोगिता के विजेताहिंदीपक्ष में1. सुमित कुमार–बीकॉम–1, क्रमांक–261विपक्ष में1. सुशांत रंजन–बीकॉम–1, क्रमांक–207– प्रथम स्थान2. रंजीत कुमार–बीकॉम–1, क्रमांक–238–द्वितीय स्थानअंगरेजी पक्ष में1. मधुरिचा श्रीवास्तव–बीकॉम–1,क्रमांक–227– प्रथम स्थान2. आदित्य शेखर– बीकॉम–1,क्रमांक–82– द्वितीय स्थान3. लता कुमारी– बीकॉम–1,क्रमांक–358– तृतीय स्थान एवं शिवानी शरण–बीकॉम पार्ट–1, क्रमांक–405– तृतीय स्थानविपक्ष में1. राहुल कुमार सिंह–बीकॉम–3, क्रमांक–22– प्रथम स्थान