अमित शाह ने दिये चुनाव प्रबंधन के टिप्स

पटना़ : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर दोपहर 12 बजे पटना पहुंचे. श्री शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चुनाव प्रबंधन की जानकारी ली तथा उन्हें चुनावी टिप्स तथा टास्क दिए. श्री शाह ने पार्टी नेताओं को मिशन 185 के लिए तैयार रहने को कहा. श्री शाह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 21, 2015 1:59 AM

पटना़ : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर दोपहर 12 बजे पटना पहुंचे. श्री शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चुनाव प्रबंधन की जानकारी ली तथा उन्हें चुनावी टिप्स तथा टास्क दिए. श्री शाह ने पार्टी नेताओं को मिशन 185 के लिए तैयार रहने को कहा.

श्री शाह शाम पांच बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे तथा वहां करीब ढाई घंटे तक रहे. उन्‍होंने विधानसभा चुनाव के लिए बने वार रुम को देखा तथा पार्टी प्रवक्ताओं व मीडिया प्रभारी से भी बात की. पार्टी कार्यालय तथा राजकीय अतिथिशाला में उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय सहित अन्य नेताओं के साथ देर रात तक चुनाव प्रबंधन ,सहयोगी दलों के साथ के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा की.

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें परिवर्तन यात्रा, परिवर्तन रथ से लेकर प्रधानमंत्री की रैली व आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद होनेवाले इंपैक्ट की जानकारी दी. पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री शाह ने पार्टी नेताओं को न सिर्फ चुनावी प्रबंधन के टिप्स दिए बल्कि कुछ टास्क भी सौंपे. इसमें सबसे अहम हैं मिशन 185. श्री शाह ने चुनाव प्रचार की भी जानकारी ली. भाजपाध्यक्ष सांसद आरके सिन्हा के फ्रेजर रोड स्थित कार्यालय भी गये. होटल पाटिलपुत्र अशोक में देर रात नेताओं से मिलते रहे़

Next Article

Exit mobile version