एसएमएस कंपनी करेगी मुजफ्फरपुर – पूर्णिया एन.एच. 57 का नौ साल तक मेंटेनेंस

कंपनी को टॉल टैक्स वसूलने का अधिकारसंवाददाता,पटनामुजफ्फरपुर-पूर्णिया एन.एच.-57 फोर लेन का मेंटेनेंस महाराष्ट्र की कंपनी एसएमएस करेगी. कंपनी को नौ साल तक फोर लेन का मेंटेनेंस करना है. एनएचएआइ द्वारा मुजफ्फरपुर-पूर्णिया फोर लेन के मेंटेनेंस के लिए टेंडर निकाला गया गया था. टेंडर में महाराष्ट्र की कंपनी को ठेका मिला. कंपनी द्वारा नौ साल तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 10:05 PM

कंपनी को टॉल टैक्स वसूलने का अधिकारसंवाददाता,पटनामुजफ्फरपुर-पूर्णिया एन.एच.-57 फोर लेन का मेंटेनेंस महाराष्ट्र की कंपनी एसएमएस करेगी. कंपनी को नौ साल तक फोर लेन का मेंटेनेंस करना है. एनएचएआइ द्वारा मुजफ्फरपुर-पूर्णिया फोर लेन के मेंटेनेंस के लिए टेंडर निकाला गया गया था. टेंडर में महाराष्ट्र की कंपनी को ठेका मिला. कंपनी द्वारा नौ साल तक मेंटेनेंस करना होगा. मुजफ्फरपुर से पूर्णिया के बीच 290 किलोमीटर फोर लेन पर वाहनों के परिचालन का दबाव अधिक से जहां-तहां सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी . एनएचएआइ ने एनएच -57 के मेंटेनेंस कराने का निर्णय लिया. कंपनी वसूल करेगी टॉल टैक्ससड़क मेंटेनेंस करनेवाली कंपनी एसएमएस टॉल टैक्स वसूल करेगी. मुजफ्फरपुर से पूर्णिया के बीच फोर लेन पर चार जगह टॉल टैक्स वसूल हो रहा है. अब तक एनएचएआइ द्वारा निर्धारित एजेंसी से टॉल टैक्स वसूल कराने का काम हो रहा था. अब सड़क का मेंटेनेंस करनेवाली कंपनी टॉल टैक्स वसूल करेगी. कंपनी द्वारा एनएचएआइ को उसका हिस्सा देगी.