जिले के 500 संविदा कर्मियों को विद्यालय निरीक्षण कार्य से किया गया अलग

शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला शिक्षा कार्यालय ने जिले के विभिन्न प्रखंडों और जिला कार्यालय में काम करने वाले 500 संविदा कर्मियों को विद्यालय निरीक्षण कार्य से अलग कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 9:49 PM

पदाधिकारी स्कूलों का करेंगे औचक निरीक्षण

संवाददाता, पटना

शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला शिक्षा कार्यालय ने जिले के विभिन्न प्रखंडों और जिला कार्यालय में काम करने वाले 500 संविदा कर्मियों को विद्यालय निरीक्षण कार्य से अलग कर दिया है. निरीक्षण टीम में केवल अधिकारियों को शामिल किया गया है. टीम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक और सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी हैं. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार विद्यालयों के निरीक्षण की सूचना गोपनीय रखी जायेगी. टीम में शामिल पदाधिकारी बिना बताये विद्यालय में अचानक पहुंचेंगे और निरीक्षण करेंगे. टीम किस स्कूल का निरीक्षण करने जा रही है, यह केवल निरीक्षण पदाधिकारी को मालूम होगा और किस स्कूल का निरीक्षण करना है निरीक्षण पदाधिकारी को उसी दिन जानकारी दी जायेगी, जिस दिन वे स्कूल का निरीक्षण करने जायेंगे.

प्रत्येक माह 25 विद्यालयों का करना होगा निरीक्षण

टीम में शामिल प्रत्येक पदाधिकारी को प्रत्येक माह कम से कम 25 विद्यालयों का औचक निरीक्षण करना होगा. औचक निरीक्षण का प्रतिवेदन इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करना होगा. किसी कारण से निर्धारित तिथि में निरीक्षण नहीं कर पाये, तो इसकी सूचना अपर मुख्य सचिव कार्यालय को देनी होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि विद्यालय निरीक्षण के कार्य में बाह्य स्रोत के कर्मी, अल्प अवधि वाले संविदा कर्मी को निरीक्षण कार्य से अलग रखा गया है. जिन पदाधिकारियों को इस अभियान में लगाया गया है, इसे गंभीरता से लेंगे और विद्यालय निरीक्षण की जानकारी किसी और से साझा नहीं करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है