सिविल ड्रेस में दारोगा को क्विक मोबाइल के दो जवान ने पीटा,सं

— राजेंद्र टर्मिनल पर सोमवार की रात हुई घटना — सिटी एसपी ने दोनों जवान को किया लाइन हाजिर संवाददाता,पटना पत्रकार नगर थाने में तैनात दो क्विक मोबाइल के जवान शाहरुख व सिंहेश ने पुलिस लाइन में तैनात दारोगा रंजीत कुमार की पिटाई कर दी. दारोगा ने दोनों के खिलाफ मारपीट करने की जानकारी देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 6:02 PM

— राजेंद्र टर्मिनल पर सोमवार की रात हुई घटना — सिटी एसपी ने दोनों जवान को किया लाइन हाजिर संवाददाता,पटना पत्रकार नगर थाने में तैनात दो क्विक मोबाइल के जवान शाहरुख व सिंहेश ने पुलिस लाइन में तैनात दारोगा रंजीत कुमार की पिटाई कर दी. दारोगा ने दोनों के खिलाफ मारपीट करने की जानकारी देते हुए पत्रकार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. इधर, दोनों जवानों ने भी दारोगा के खिलाफ मारपीट की जानकारी दी है. दूसरी ओर सिटी एसपी शिव दीप वामन लांडे ने मामले को गंभीरता से लिया है. सीनियर से मारपीट करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है. दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी.सिटी एसपी ने बताया कि दोनों जवानों ने अपने सीनियर से मारपीट की,जबकि दारोगा अपना आइ कार्ड उन्हें दिखा रहा था. बावजूद घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि दोनों जवानों को बरखास्त किया जायेगा. सादे वेश में थे दारोगा : पुलिस लाइन में तैनात दारोगा रंजीत कुमार सोमवार की रात राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अपने एक मित्र को लेने के लिए गये थे. ट्रेन से उतरने के बाद रंजीत अपने मित्र को बोलेरो से ले जा रहे थे. इसी बीच राजेंद्र नगर टर्मिनल के गेट पर संभवत: बोलेरो क्विक मोबाइल की गाड़ी में सट गयी. इस कारण दारोगा व क्विक मोबाइल के जवानों में नोक -झोंक हुई. इसके बाद मारपीट की घटना हुई. दारोगा ने पत्रकार नगर पुलिस को जो जानकारी दी है उसके अनुसार दोनों जवानों को उन्होंने अपने पद की जानकारी देते हुए आइ कार्ड भी दिखाया, फिर भी उन लोगों ने मारपीट की. जबकि क्विक मोबाइल के जवानों ने अपनी शिकायत में जानकारी दी है कि वे वरदी में थे. बावजूद दारोगा ने उनके साथ मारपीट की.