Bihar News: बिहार सरकार ने 1 करोड़ जॉब देने के लिए विभागों को किया टाइट, पूछा-रोजगार देने के लिए क्या कर रहे, आगे क्या करेंगे?
Bihar News: बिहार सरकार ने एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने के लिए सभी विभागों को टाइट कर दिया है. इसके साथ ही सवाल किया गया है कि विभाग रोजगार देने के लिए क्या रहा और आगे क्या कुछ करने की तैयारी की जा रही है. राज्य सरकार की तरफ से सभी विभागों को लेटर भी जारी किया गया है.
Bihar News: बिहार सरकार ने एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए बिहार सरकार का कौन सा विभाग रोजगार देने के लिए वर्तमान में क्या कर रहा है और आगे क्या करेगा, इसकी तमाम संभावनाओं और विकल्पों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है. इसके लिए हर विभाग में एक नोडल पदाधिकारी होंगे.
जानकारी के मुताबिक, नोडल पदाधिकारी नई नौकरी और रोजगार के लिए विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी जुटायेंगे. युवा, रोजगार एवं कौशल विभाग ने इसे लेकर राज्य के सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव को लेटर लिखा है.
लेटर में क्या कुछ किया गया जिक्र?
विभागों को लिखे गए लेटर में बताया गया है कि राज्य सरकार ने 2025-2030 तक एक करोड़ नई नौकरी और रोजगार सृजन करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए सभी संभावनाओं और विकल्पों पर विचार करने के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है. ये समिति राज्य सरकार को इस दिशा में परामर्श देगी.
हर विभाग में तैनात होंगे एक नोडल पदाधिकारी
लेटर के मुताबिक, राज्य सरकार के सभी विभाग नौकरी और रोजगार देने के लिए कार्य योजना बनायेंगे. इस कार्य योजना में विभागों को बताना होगा कि वे अभी नई नौकरी और रोजगार सृजन के लिए किन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. सभी विभागों को ये भी बताना होगा कि नई नौकरी और रोजगार के नए अवसर के लिए भविष्य में वे किन-किन क्षेत्रों में काम करेंगे. इस काम के लिए हर विभाग में एक नोडल पदाधिकारी होंगे.
दरअसल, ये नोडल पदाधिकारी नई नौकरी और रोजगार के लिए विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों को एकत्रित करेंगे. सरकार की ओर से इस दिशा में की जाने वाली पहल में ये नोडल पदाधिकारी व्यवस्थित तरीके से समन्वय करेंगे. सभी विभागों से एक-एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने के लिए नाम मांगे गए हैं. कृषि समेत अन्य विभागों में नोडल पदाधिकारी नियुक्त भी कर दिये गये हैं.
12 दिसंबर को ही हुई थी बैठक
युवा, रोजगार एवं कौशल विभाग की ओर से राज्य सकार के सभी विभागों को भेजे गये लेटर में यह भी कहा गया है कि इसे लेकर गठित उच्च स्तरीय कमेटी की बीते 12 दिसंबर को बैठक हुई थी. इसमें तय हुआ था कि राज्य सरकार के सभी विभाग एक करोड़ नई नौकरी और रोजगार सृजन के लिए विस्तृत कार्य योजना बनायेंगे.
