इफ्फाइ यूनिवर्सिटी ने बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

लाइफ रिपोर्टर@पटनाइक्फाइ यूनिवर्सिटी झारखंड ने बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम स्कॉलर्स एबोर्ड स्कूल में हुआ. इस मौके पर स्कूल में फैंसी ड्रेस व स्पीच कंपीटीशन हुआ. इसके साथ ही बच्चों ने अनेक गेम का भी आनंद लिया. मौके पर इक्फाइ यूनिवर्सिटी के बिहार प्रभारी दिवाकर ने यूनिवर्सिटी के बारे में बताया और कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 10:02 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनाइक्फाइ यूनिवर्सिटी झारखंड ने बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम स्कॉलर्स एबोर्ड स्कूल में हुआ. इस मौके पर स्कूल में फैंसी ड्रेस व स्पीच कंपीटीशन हुआ. इसके साथ ही बच्चों ने अनेक गेम का भी आनंद लिया. मौके पर इक्फाइ यूनिवर्सिटी के बिहार प्रभारी दिवाकर ने यूनिवर्सिटी के बारे में बताया और कहा कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम से स्टूडेंट्स की क्षमता को विकसित करता है. इसलिए यूनिवर्सिटी समय के साथ बदवाव करती है. ताकि स्टूडेंट्स आज के समय के मुताबिक और जरूरत के हिसाब से खुद को विकसित कर सकें.