न्यायमित्र व कचहरी सचिवों का बढ़ेगा मानदेय
– चालू वित्तीय वर्ष में ही बढ़ोतरी करेगा पंचायती राज विभाग – वर्तमान में दिये जा रहे हैं न्याय मित्र को 2500 व कचहरी सचिव को 2000 रुपयेसंवाददाता, पटना न्यायमित्र और कचहरी सचिव के मानदेय में वृद्धि का तोहफा जल्द मिलेगा. पंचायती राज विभाग ग्राम कचहरी में काम करनेवाले न्यायमित्रों और कचहरी सचिवों के मानदेय […]
– चालू वित्तीय वर्ष में ही बढ़ोतरी करेगा पंचायती राज विभाग – वर्तमान में दिये जा रहे हैं न्याय मित्र को 2500 व कचहरी सचिव को 2000 रुपयेसंवाददाता, पटना न्यायमित्र और कचहरी सचिव के मानदेय में वृद्धि का तोहफा जल्द मिलेगा. पंचायती राज विभाग ग्राम कचहरी में काम करनेवाले न्यायमित्रों और कचहरी सचिवों के मानदेय में इजाफा इस वित्तीय वर्ष में करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. वर्तमान समय में न्याय मित्रों के लिए ढाई हजार रुपये और कचहरी सचिवों का दो हजार रुपये मानदेय निर्धारित किया गया है. पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव ने बताया कि न्यायमित्र व कचहरी सचिवों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. उनका मानदेय कितना होगा, इसको स्पष्ट न करते हुए बताया कि इस बार दोनों पदों के लिए सम्मानजनक मानदेय सरकार देगी. उन्होंने बताया कि न्याय मित्रों की नियुक्ति के लिए पूर्व से ही नियमावली की अधिसूचना जारी की गयी थी. इस नियमावली के कुछ प्रावधानों का संशोधन किया जायेगा. नियमावली में जो प्रावधान किया गया है, उसके अनुसार न्यायमित्रों की नियुक्ति में कुछ अड़चन हैं. इसी को दूर करने के लिए नियमावली में संशोधन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि न्याय मित्रों और कचहरी सचिवों की नियुक्ति में पूर्व में कार्य करनेवालों को प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जायेगा. जहां पर पद रिक्त होंगे, वहां पर नये सिरे से नियुक्ति की जायेगी. मालूम हो कि सूबे में ग्राम सचिवों के 8402 पद स्वीकृत हैं. इसमें 7333 पद पर सचिव हैं, जबकि 1130 पद रिक्त हैं. इसी तरह न्याय मित्रों के लिए भी 8402 पद स्वीकृत हैं.
