विधायक अरुण के आवास पर चिपका इश्तेहार

आरा/पटना : पटना और भोजपुर से जुड़े सेक्स रैकेट के मामले में संदेश के राजद विधायक अरुण यादव के घर व सरकारी आवास पर पुलिस ने बुधवार को इश्तेहार चिपकाया. शाम पांच बजे चार थानों की पुलिस उनके पैतृत गांव लसाढ़ी व अगिगांव इश्तेहार लेकर पहुंची और इसका तामिला कराया शाम को ही पटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2019 7:45 AM
आरा/पटना : पटना और भोजपुर से जुड़े सेक्स रैकेट के मामले में संदेश के राजद विधायक अरुण यादव के घर व सरकारी आवास पर पुलिस ने बुधवार को इश्तेहार चिपकाया. शाम पांच बजे चार थानों की पुलिस उनके पैतृत गांव लसाढ़ी व अगिगांव इश्तेहार लेकर पहुंची और इसका तामिला कराया
शाम को ही पटना में हज भवन के पास स्थित उनके 28 नंबर सरकारी आवास पर इश्तेहार चस्पा किया गया. उस समय आवास पर केवल एक-दो कर्मचारी मौजूद थे. सरकारी आवास पर भोजपुर पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी थी. एफएसएल की टीम ने आवास के एक-एक कमरे की तलाशी ली और सैंपल भी लिये.
पुलिस व एफएसएल की टीम वहां दो घंटे तक रही. कुछ दिन पहले भी भोजपुर व एफएसएल की टीम उनके सरकारी आवास पर पहुंची थी. लेकिन एफएसएल की जांच प्रक्रिया उस दिन पूरी नहीं हो पायी थी और टीम लौैैट गयी थी. अब पुलिस कुर्की-जब्ती के लिए आवेदन देने की तैयारी में जुट गयी है.