पटना : एमएमसी और पीडब्ल्यूसी के लिए स्पेशल बस शुरू
पटना : मगध महिला कॉलेज (एमएमसी) और पटना वीमेंस कॉलेज (पीडब्ल्यूसी) से अब हर दिन छुट्टी के समय बीएसआरटीसी की छात्राओं के लिए 2-2 स्पेशल बसें खुलेंगी. इसका उदघाटन शनिवार को परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल व राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखा कर किया. परिवहन मंत्री […]
पटना : मगध महिला कॉलेज (एमएमसी) और पटना वीमेंस कॉलेज (पीडब्ल्यूसी) से अब हर दिन छुट्टी के समय बीएसआरटीसी की छात्राओं के लिए 2-2 स्पेशल बसें खुलेंगी. इसका उदघाटन शनिवार को परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल व राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखा कर किया.
परिवहन मंत्री ने बताया कि कॉलेज की छात्राओं की सुविधा के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू की गयी है. यह सेवा सफल रही तो आने वाले दिनों में बसों की संख्या भी बढ़ायी जायेगी. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि दोनों कॉलेज के प्राचार्यों ने पत्र लिख कर कॉलेज की छुट्टी के समय स्पेशल बस की मांग की थी.
इन बसों के परिचालन से छात्राएं न सिर्फ कम पैसे में सफर कर सकती हैं, बल्कि सुरक्षित यात्रा भी रहेगी. छात्राओं की सुविधा के लिए बहुत जल्द इलेक्ट्रॉनिक पास की भी व्यवस्था की जायेगी. मगध महिला कॉलेज की प्राचार्या शशि शर्मा ने कहा कि छात्राओं को ऑटो से कॉलेज आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब सुविधा शुरू हो जाने से वे सुरक्षित घर आ-जा सकती हैं.
मंत्री संतोष कुमार निराला ने दिखायी हरी झंडी
मगध महिला कॉलेज से
डाकबंगला चौराहा-आयकर गोलंबर- पटना वीमेंस कॉलेज- राजा बाजार- जगदेव पथ- गोला रोड- आरपीएस मोड- सगुना मोड-दानापुर
पटना वीमेंस कॉलेज से
डाकबंगला चौराहा-आयकर गोलंबर-पटना वीमेंस कॉलेज-राजा बाजार-जगदेव पथ-गोला रोड-आरपीएस मोड़-सगुना मोड-दानापुर
रूट नंबर 555 का रूट चार्ट
मगध महिला कॉलेज से
पटना जंक्शन-चिरैयाटांड़ पुल-कंकड़बाग-राजेंद्र नगर टर्मिनल-कुम्हरार पार्क- जीरो माइल-टेंट सिटी मोड़-मंगल तालाब-पटना साहिब स्टेशन
पटना वीमेंस कॉलेज से
डाकबंगला-पटना जंक्शन-चिडियाटांड़ पुल-कंकड़बाग-राजेंद्र नगर टर्मिनल- कुम्हरार पार्क-जीरो माइल-टेंट सिटी मोड़-मंगल तालाब-पटना साहिब स्टेशन
