पटना : रेलवे स्टेशनों पर खान-पान सेवाओं पर एक समान 5% जीएसटी

पटना : रेलगाड़ियों के साथ-साथ प्लेटफॉर्मों और रेलवे स्टेशनों पर खानपान सेवाओं के लिए समान दर से केवल पांच फीसदी जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लगेगी. इसके तहत खाद्य व पेय पदार्थों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं लगाया जायेगा. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि भारतीय रेलवे, भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2018 9:19 AM
पटना : रेलगाड़ियों के साथ-साथ प्लेटफॉर्मों और रेलवे स्टेशनों पर खानपान सेवाओं के लिए समान दर से केवल पांच फीसदी जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लगेगी. इसके तहत खाद्य व पेय पदार्थों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं लगाया जायेगा. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि भारतीय रेलवे, भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) या उनके लाइसेंस धारकों द्वारा आपूर्ति किये जाने खान-पान पर यह लागू होगी. इसके तहत रेलगाड़ियों या प्लेटफॉर्मों पर बिकनेवाले खाद्य और पेय पदार्थों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के बगैर जीएसटी दर पांच फीसदी होगी.