पटना : ‘नीतीश को बदनाम करने में लगी है लालू की टीम’

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की टीम सिर्फ बिहार सरकार को और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बदनाम करने में लगी है, लेकिन ये अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पायेंगे. मुख्यमंत्री ने विकास की इतनी बड़ी लकीर खींच दी है कि उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 8:52 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की टीम सिर्फ बिहार सरकार को और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बदनाम करने में लगी है, लेकिन ये अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पायेंगे.
मुख्यमंत्री ने विकास की इतनी बड़ी लकीर खींच दी है कि उसे पार करना लालू एंड टीम के बस की बात नहीं है. अब लालू एंड टीम दिल्ली-पटना-रांची करते रहे, यहां तो विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो व उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को अब उत्त रप्रदेश का रुख करना चाहिए.
अब बिहार की राजनीति उनसे नहीं संभल रही है, तो आसपास के प्रदेशों की घटनाओं पर अपना बयान देकर राजनीतिक रूप से जिंदा रहने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बिहार की जनता ने तो उन्हें पूरी तरह से नकार ही दिया है. अब उत्तरप्रदेश में उनकी बातों का कोई असर नहीं होने वाला है, क्योंकि उनके जो रिश्तेदार वहां हैं वह भी सत्ता से बेदखल हो चुके हैं.