पटना नगर निगम मतगणना : विजयी उम्मीदवारों के नामों की सूची जानने के लिए यहां क्लिक करें
पटना : बिहार में राजधानी पटना नगर निगम के 75 वार्डों के लिए मतगणना का काम आज सुबह सेजारीहै. परिणाम और विजयी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर अमरावती चुनाव हार गयी हैं. अमरावती वार्ड संख्या 10 से प्रत्याशी थीं और वो मेयर पद […]
पटना : बिहार में राजधानी पटना नगर निगम के 75 वार्डों के लिए मतगणना का काम आज सुबह सेजारीहै. परिणाम और विजयी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर अमरावती चुनाव हार गयी हैं. अमरावती वार्ड संख्या 10 से प्रत्याशी थीं और वो मेयर पद की प्रबल दावेदार थीं. वहीं पूर्व एमएलसी अनवर अहमद का बेटा असरफ अहमद वार्ड 40 से चुनाव जीत गए है. वहीं खगौल वार्ड संख्या 26 से संगीता कुमारी विजयी घोषित हुई हैं. खगौल वार्ड संख्या 2, 3एवं 4 से निर्विरोध महिला प्रतिभागी ही चुनीं गयीं हैं.
पटना नगर निगम चुनाव : विजयी उम्मीदवारों की सूची
वार्ड नंबर 1 से छठिया देवी की जीत
वार्ड नंबर 2 से मधु चौरसिया की जीत
वार्ड नंबर 3 से प्रभा देवी की जीत
वार्ड नंबर 4 से पानपती देवी जीती
वार्ड नंबर 6 से धनराज देवी की जीत
वार्ड नंबर 9 से अभिषेक कुमार की जीत
वार्ड नंबर 10 से गीता देवी की जीत
वार्ड नंबर 11 से रविप्रकाश जीते
वार्ड नंबर 12 से सविता सिन्हा की जीत
वार्ड नंबर 13 से जीत कुमार की जीत
वार्ड संख्या 15 से उर्मिला सिंह की जीत
वार्ड नंबर 21 से पिंकी देवी की जीत
वार्ड नंबर 22 A से दिनेश कुमार जीते
वार्ड संख्या 30 से कावेरी सिंह की जीत
वार्ड नंबर 31 से रानी सिन्हा की जीत
वार्ड नंबर 38 से आशीष कुमार सिन्हा की जीत
वार्ड नंबर 39 से भारती देवी की जीत
वार्ड नंबर 41 से कंचन देवी विजयी
वार्ड बंनर 46 से पूनम शर्मा की जीत
वार्ड नंबर 47 से सतीश कुमार विजयी
वार्ड नंबर 49 से सीमा वर्मा की जीत
वार्ड संख्या 52 से मेयर अफजल इमाम की पत्नी महजवीं विजयी
वार्ड नं 55 से कंचन कुमार जीते
वार्ड 56 से किस्मती देवी जीती
वार्ड नंबर 57 से स्मिता रानी जीती
वार्ड नंबर 58 से सीता साहू को मिली जीत
वार्ड नंबर 59 से नीलम कुमारी जीतीं
मोकामा नगर परिषद के परिणाम : विजयी उम्मीदवारों की सूची
मोकामा के वार्ड 11 से सुकुमारी देवी विजयी
मोकामा के वार्ड 12 से टुन्ना सिंह विजयी
मोकामा के वार्ड 13 से मुरारी सिंह विजयी
मोकामा के वार्ड 14 से पूनम देवी विजयी
मोकामा के वार्ड 15 से भरत ठाकुर विजयी
मोकामा के वार्ड 16 अंजलि देवी विजयी
मोकामा वार्ड 17 से रंजू कुमारी विजयी
मोकामा वार्ड 18 से राजेश कुमार विजयी
मोकामा वार्ड 19 से बबीता देवी विजयी
मोकामा वार्ड 20 से पिंकी कुमारी विजयी
मोकामा वार्ड 24 से प्रीति कुमारी विजयी
नगर निकाय परिणाम (खगौल) : विजयी उम्मीदवारों की सूच
खगौल के वार्ड 1 से सरिता शर्मा विजयी
वार्ड 2 से शोभा देवी विजयी,वार्ड तीन से प्रियंका राय विजयी
खगौल के वार्ड 4 से जयोति देवी विजयी, वार्ड पांच से रामप्रवेश विजयी
खगौल के वार्ड 6 से रीना देवी विजयी,वार्ड सात से दीपक विजयी
खगौल के वार्ड 8 से बेबी कुमारी विजयी,वार्ड नौ से पुष्पा देवी विजयी
खगौल के वार्ड 10 से विभूति भूषण विजयी, वार्ड 11 से पुष्पा देवी विजयी
खगौल के वार्ड 12 चिंता देवी विजयी, वार्ड 13 से कुमार पिंटू विजयी
खगौल के वार्ड 14 से मानो देवी विजयी,वार्ड 5 से अमरेंद्र कुमार विजयी
खगौल के वार्ड 16 से आरती कुमारी विजयी, वार्ड 17 महेन्द्र कुमार विजयी
खगौल के वार्ड 18 से शोभा देवी विजयी, वार्ड 19 से भारत पोद्दार विजयी
खगौल के वार्ड 20 से अलका कुमारी विजयी, वार्ड 21 से पूनम देवी विजयी
पटना में मेयर का चुनाव 19 जून को
पटना नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि परिणाम के बाद विजयी उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. सुबह सात बजे से प्रत्याशियों को इंट्री दी जाएगी. ऑरिजनल पहचान पत्र के आधार पर ही प्रत्याशी और उनके साथ दो अन्य अभिकर्ता को प्रवेश कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि पटना के मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव 19 को होगा.
