बिहार में बदलेगा या स्थिर रहेगा मौसम का हाल, मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने कर दिया साफ

Bihar Ka Mausam: बिहार मौसम सेवा केंद्र ने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि आने वाले दिनों में बिहार के मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. कुछ जिलों में तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है और कोहरे से लोग परेशान हो सकते हैं.

By Paritosh Shahi | December 16, 2025 2:49 PM

Bihar Ka Mausam: बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज लगभग स्थिर बना हुआ है. बिहार मौसम सेवा केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है. फिलहाल बारिश की कोई खास संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है और अगले दो दिनों में तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है.

कई जिलों में चलेगी तेज हवा

बिहार मौसम सेवा केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे में ठंड न तो अचानक बहुत बढ़ेगी और न ही कम होगी. सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस होगी. दिन में मौसम सामान्य रहेगा.

अगले दो दिनों के दौरान कुछ जिलों में हवा की गति बढ़ सकती है. सुपौल, अररिया, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों के कुछ हिस्सों में 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से मध्यम गति की हवाएं चलने का अनुमान है. इन हवाओं के कारण सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास थोड़ा ज्यादा हो सकता है.

बिहार मौसम सेवा केंद्र का अलर्ट

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इन जिलों में कोहरे की चेतावनी

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने कई जिलों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक रात और सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, पटना, गया सहित कई जिलों में विजिबिलिटी कम रह सकती है.

इसे भी पढ़ें:  पुनौरा धाम में मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण का आदेश जारी, 151 फुट ऊंचा होगा माता सीता का मंदिर