15 जुलाई 2026 तक पटना जिले में इस रूट पर नहीं चलेगी कोई गाड़ी, अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी किया निर्देश

Patna: एनएचएआई शिवाला चौक से कन्हौली तक सड़क निर्माण कार्य शुरू करने जा रही है. इसके चलते इस मार्ग पर 18 दिसंबर 2025 से 15 जुलाई 2026 तक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा. प्रशासन की ओर से वैकल्पिक रूट की व्यवस्था की गई है.

By Paritosh Shahi | December 16, 2025 3:10 PM

Patna, मोनु कुमार मिश्रा: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से शिवाला चौक से कन्हौली तक सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. इस कार्य को सुचारू और सुरक्षित ढंग से पूरा करने के लिए इस मार्ग पर 18 दिसंबर 2025 से 15 जुलाई 2026 तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा.

इस संबंध में दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया है. प्रशासन का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना से बचाव और काम में तेजी लाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

क्या निर्देश जारी हुआ

शिवाला चौक से कन्हौली के बीच कई स्कूल और कॉलेज स्थित हैं. छात्रों और शिक्षकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीमित समय के लिए वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गई है. स्कूल-कॉलेज के समय को देखते हुए सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक वाहनों का आवागमन जारी रहेगा. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि इसके समय में बदलाव होता है, तो इन समय-सीमाओं में भी चेंज किया जा सकता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

वैकल्पिक मार्ग तय

आरा से पटना के बीच यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कई वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं. इनमें आरा-बिहटा चौक-मनेर-दानापुर कैंट-पटना, आरा-बिहटा चौक-मनेर-शेरपुर-छितनावां-उसरी बाजार-शिवाला-पटना जैसे प्रमुख रूट शामिल हैं. इसके अलावा छोटे वाहनों के लिए अलग से वैकल्पिक मार्ग भी चिन्हित किए गए हैं.

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें. विशेष परिस्थितियों में यातायात व्यवस्था में आंशिक बदलाव भी किया जा सकता है. प्रशासन का कहना है कि लोगों के सहयोग से ही यह निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सकेगा और भविष्य में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार में बदलेगा या स्थिर रहेगा मौसम का हाल, मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने कर दिया साफ