Bihar News: पटना समेत इन जिलों में डीलरशिप के मौके, बिहार में खुलेंगी करीब 5000 नई PDS दुकानें
Bihar News: राशनकार्ड धारकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग जल्द ही करीब 5,000 नई सरकारी राशन (PDS) दुकानें खोलने जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को वितरण में बड़ी राहत मिलेगी.
Bihar News: बिहार में बढ़ती आबादी और राशनकार्ड धारियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग राज्य में 4942 नई सरकारी राशन दुकानों की डीलरशिप देने जा रहा है. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तय मानकों के अनुसार हर राशनकार्ड धारक को आसानी से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ मिल सके. इस दिशा में विभाग ने 2583 नई दुकानों के लिए विज्ञापन जारी कर दिए हैं, जिनके लिए हजारों आवेदन भी आ चुके हैं.
आवेदन प्रक्रिया में दिखा जबरदस्त उत्साह
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अनुसार 2583 नई राशन दुकानों के लिए अब तक 13,794 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. शेष बची 2359 दुकानों की डीलरशिप के लिए भी जल्द ही विज्ञापन जारी किए जाएंगे.
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कुल 4942 दुकानों के चालू होने के बाद पीडीएस व्यवस्था को अधिक सुगम और पारदर्शी बनाया जा सकेगा.
क्यों जरूरी पड़ी नई राशन दुकानों की जरूरत
नियम के अनुसार शहरी क्षेत्रों में 1350 और ग्रामीण क्षेत्रों में 1900 राशनकार्ड धारकों पर एक सरकारी राशन दुकान होनी चाहिए. लेकिन राज्य के अधिकांश जिलों में राशनकार्ड धारकों की संख्या इस तय अनुपात से कहीं अधिक हो गई है. इसी कारण कई इलाकों में लोगों को राशन लेने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और दुकानों पर भीड़ लगती है. नई दुकानों के खुलने से इस दबाव को कम किया जा सकेगा.
पटना में सबसे ज्यादा नई दुकानें
पटना जिले में 435 नई राशन दुकानें खोली जाएंगी, जो राज्य में सबसे अधिक हैं. इसके बाद मुजफ्फरपुर में 356, भागलपुर में 336, पूर्णिया में 320, पश्चिम चंपारण में 242 और रोहतास में 245 नई दुकानों की रिक्तियां हैं. गया में 240, मधुबनी में 248, सीवान में 229, सीतामढ़ी में 196 और कटिहार में 191 नई दुकानों की योजना है. इसके अलावा वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया, किशनगंज और अन्य जिलों में भी नई पीडीएस दुकानों की स्थापना की जाएगी.
कुछ जिलों में सभी रिक्तियां हो चुकी हैं पूरी
पश्चिम चंपारण में सभी 242 नई राशन दुकानों की रिक्तियां भर दी गई हैं और यहां पीडीएस लाइसेंस हाल ही में जारी किए जा चुके हैं. वहीं बांका, बेगूसराय, नालंदा, भोजपुर, अररिया और सारण जैसे जिलों में फिलहाल नई राशन दुकानों की कोई रिक्ति नहीं है, क्योंकि वहां राशनकार्ड और दुकानों का अनुपात संतुलित है.
राशनकार्डों की जांच भी होगी तेज
भारत सरकार ने बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को संदिग्ध राशनकार्डों की सूची सौंपी है. इसके आधार पर राज्य में 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान कैंप मोड में राशनकार्डों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा और शत-प्रतिशत आधार सीडिंग सुनिश्चित की जाएगी. विभाग ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस अभियान के तहत अपात्र या संदिग्ध कार्डों पर उचित कार्रवाई की जाए.
Also Read: Bihar News: बड़ा फैसला! अब हर पंचायत में खुलेगा जीविका दीदी बैंक, 10 लाख तक सरकार करेगी मदद
