Bihar Ka Mausam: बिहार में 20 दिसंबर तक इतने डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है पारा, पछुआ हवाओं से बढ़ेगी कनकनी, मौसम विभाग का अलर्ट
Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड का तापमान आने वाले दिनों में गिरने वाला है. मौसम विभाग की माने तो, आज से 20 दिसंबर तक लगातार तापमान गिरता जायेगा. इसके साथ ही पछुआ हवाओं का असर भी देखने के लिये मिल सकता है.
Bihar Ka Mausam: बिहार के अलग-अलग जिलों में ठंड का तापमान आने वाले दिनों में और भी लुढ़कने वाला है. सुबह और शाम के वक्त लोगों को कनकनी वाली ठंड का एहसास हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग की माने तो, आज से 20 दिसंबर तक तापमान लगातार गिरता ही जायेगा. इस दौरान पटना में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया जायेगा.
बिहार में दिख सकता है पछुआ हवा का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, पटना के अलावा अन्य जिलों और खासकर पहाड़ी इलाके वाले जिलों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. इसके साथ ही पछुआ हवाओं का असर भी देखने के लिये मिल सकता है. पछुआ हवाओं के कारण कनकनी बढ़ सकती है. साथ ही पूर्वानुमान जताया गया कि तीसरे हफ्ते में लोगों को कड़ाके वाली ठंड का एहसास हो सकता है.
इस वजह से बढ़ सकती है ठंड
बिहार में ठंड का तापमान गिरने को लेकर मौसम विभाग की तरफ से यह वजह बताई गई है कि पश्चिमी हिमालय इलाके में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है. इसी का असर राज्य के जिलों में 17 दिसंबर के बाद दिख सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकेगी. फिलहाल, बिहार के अलग-अलग जिलों में सुबह और शाम के वक्त काफी कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी कम हो जा रही है. ऐसे में लोगों से लगातार सतर्क रहने की अपील की गई है.
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?
पिछले 24 घंटे में मौसम की बात करें तो, फारबिसगंज में अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान कैमूर में 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, नवादा और अररिया में रात का तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि अन्य जिलों में यह 10 से 12.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. IMD के अनुसार दिसंबर के आखिरी दिनों में मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है.
