मिशन 2024: राहुल गांधी संग बैठक में नीतीश कुमार को सौंपा गया ये टास्क, इस महीने विपक्ष की है खास तैयारी..

मिशन 2024 के लिए विपक्ष के नेता अब एकजुट होने की कवायद में जुट गए हैं. इसी सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की. राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद जानिए क्या निकला बैठक के मंथन में खास..

By Prabhat Khabar Print Desk | April 13, 2023 6:22 AM

Mission 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी दल एकजुट होने की तैयारी कर रहा है ताकि केंद्र की सत्ता से भाजपा को दूर रखा जाए. 7 महीने बाद इसी सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दिल्ली में फिर एकबार विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट करने के प्रयास में लग गए. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से उन्होंने मुलाकात की. उसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)से उन्होंने भेंट की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री बिहार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) व अन्य नेता उनके साथ थे.

दिल्ली में हुई अहम बैठक

विपक्षी एकता की मुहिम को लेकर नयी दिल्ली में दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से अहम मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, राजद सांसद मनोज झा, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद मौजूद रहे.

बैठक में बनी ये सहमति

मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे खरगे के आवास पर पहुंचे और विपक्ष को एकजुट करने को लेकर लगभग एक घंटे तक बैठक की. बैठक में समान विचारधारा वाले दलों को एकजुट करने पर सहमति बनी. साथ ही एकजुटता के भावी कदमों पर चर्चा की गयी.

नीतीश कुमार को मिला ये टास्क

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की ओर से नीतीश कुमार को समान विचारधारा वाले दलों से बातचीत करने का जिम्मा दिया गया है. इस बाबत नीतीश कुमार जल्द ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, इंडियन नेशनल लोकदल के ओम प्रकाश चौटाला, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और अन्य नेता से बातचीत करेंगे.

विपक्ष का दृष्टिकोण सामने रखने पर सहमति

कांग्रेस नेताओं के साथ हुई इस बैठक में तय हुआ कि अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के साथ साथ देश के लिए ‘विपक्ष का दृष्टिकोण’ सामने रखा जायेगा. बैठक में यह भी तय हुआ कि इस महीने के अंत में विपक्षी नेताओं की एक बड़ी बैठक आयोजित कर विपक्षी एकजुटता को अंतिम रूप दिया जा सकता है. विपक्षी एकजुटता में शामिल नहीं होने वाले दलों को छोड़कर अन्य दल एक मोर्चा तैयार कर आगे का रोडमैप पेश किया जा सकता है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को कुछ पार्टियों से बातचीत करने को कहा गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version