‘सब काम मेरा किया हुआ है..’ नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर बोला हमला, जानिए क्या बोले सीएम..

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने क्रेडिट वॉर के बीच अब अपनी प्रतिक्रिया दी है. बिहार में जातीय गणना और विकास कार्यों को लेकर नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया. जानिए क्या बोले..

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 31, 2024 2:20 PM

बिहार की राजनीति में हुए बड़े उलटफेर के बाद अब इंडिया गठबंधन के नेताओं का जदयू व नीतीश कुमार पर हमले तेज हो गए हैं. वहीं इस बीच पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आयी है जिसमें उन्होंने राजद और कांग्रेस को निशाने पर लिया. महागठबंधन सरकार में हुए विकास कार्यों के श्रेय को लेकर छिड़े विवाद से जुड़े सवाल पर उन्होंने तेजस्वी यादव और आरजेडी पर मुख्यमंत्री ने हमला किया. जबकि जातीय गणना कराने के दावे और इंडिया गठबंधन में दरार को लेकर राहुल गांधी पर तीखे प्रहार सीएम ने किए.

गठबंधन का नाम I-N-D-I-A नहीं चाहते थे नीतीश

नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इंडिया गठबंधन से अलग होने की वजह बताते हुए कहा कि गठबंधन जो सोचकर उन्होंने बनाया था वो फेल रहा. नीतीश कुमार ने कहा कि गठबंधन का नाम भी हम अगल चाहते थे लेकिन इन लोगों ने इंडिया नाम तय कर दिया. गठबंधन में कोई काम नहीं हो रहा था तो छोड़कर पुराने साथी के साथ आ गए. अब बिहार का विकास करने में ध्यान लगाएंगे.


राहुल गांधी का दावा- कांग्रेस और राजद के दवाब में हुई  जातीय गणना 

किशनगंज में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया कि उनके दबाव में ही नीतीश कुमार ने जातीय गणना करवाई. जिसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ये फालतू बात है. जातीय गणना हमने 9 दलों को बैठाकर तय किया. दोनों सदनों से पास कराया. प्रधानमंत्री से मुलाकात की. सबकुछ जब तय किया तब ये लोग विपक्ष में थे. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ये हमने किया है. सबलोग जानते हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने सीमांचल की रैली में मंच से दावा किया कि हमने नीतीश कुमार को कहा कि आपको छूट नहीं दे सकते. जातीय गणना कराना होगा. हमारे और राजद के दवाब देने पर बिहार में जातीय गणना करायी गयी. इस दावे का जवाब नीतीश कुमार ने दिया है.


तेजस्वी के दावे को किया खारिज, बोले- वो बच्चा था..

वहीं नीतीश कुमार ने राजद और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. महागठबंधन सरकार में हुए विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि ये मेरा किया हुआ है लेकिन कोई अपना क्रेडिट खुद लेते रहे तो हम क्या कहें. नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “जब इनका (RJD) राज था तो क्या होता था? शाम के बाद कोई बाहर निकलता था?.जब हम 2005 से आए तब से काम शुरु हुआ. हमें पता है कि कुछ लोग अपना प्रचार करते हैं लेकिन यह भी याद करें कि हमने कितना काम किया है…”


राजद सांसद मनोज झा ने तेजस्वी को दिया क्रेडिट

उधर, राजद सांसद मनोज झा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस करके तेजस्वी यादव के काम गिनाए. उन्होंने दावा किया कि जब महागठबंधन की सरकार बनी तो वो सब काम 17 महीने में हुए जो 17 साल में नहीं हो सके थे. जब जदयू राजद के पास सरकार बनाने का प्रस्ताव लेकर आयी तो तेजस्वी यादव ने पहली शर्त नौकरी को लेकर ही रखी थी. उस शर्त को जितनी तेजी से पूरा कर सकते थे. इस 17 महीने में किए.