गंगा नदी पर दो साल में तैयार हो जाएगा नया पुल, गांधी सेतु के समानांतर हो रहा निर्माण

महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बन रहे इस पुल की अनुमानित लागत करीब 1794.37 करोड़ रुपये है. इस पुल सहित एप्रोच रोड को बनाने को लेकर हाजीपुर और पटना के गायघाट में कुछ अतिक्रमण संबंधी बाधाओं को पिछले साल दूर किया जा चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2023 2:22 AM

पटना. गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एप्रोच सहित करीब 14.5 किमी लंबाई में नया फोर लेन पुल 2025 में बनकर तैयार होने की संभावना है. इस पुल में पटना जिले की तरफ करीब डेढ़ दर्जन पाये बन चुके हैं और उन पर स्लैब की ढलाई भी हो चुकी है. इसके साथ ही निर्माण कार्य जारी है. इस पुल के निर्माण की जिम्मेदारी एसपी सिंगला कंपनी को दी गई है.

1794.37 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बन रहे इस पुल की अनुमानित लागत करीब 1794.37 करोड़ रुपये है. इस पुल सहित एप्रोच रोड को बनाने को लेकर हाजीपुर और पटना के गायघाट में कुछ अतिक्रमण संबंधी बाधाओं को पिछले साल दूर किया जा चुका है.

2025 में पूरा होने की संभावना

इस समानांतर पुल का निर्माण शुरू करने की मंजूरी 25 मार्च 2021 को संबंधित ठेकेदार को दी गई थी. इसके निर्माण को करीब 42 महीने में पूरा करने की समय सीमा तय की गयी थी. ऐसे में पहले इसे 22 सितंबर 2024 को पूरा करने की संभावना थी. हालांकि कुछ तकनीकी कारणों से इसके 2025 में पूरा होने की संभावना जताई जा रही है.

यह होगा लाभ

इस पुल के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार और भी बेहतर तरीके से जुड़ जाएगा. साथ ही यातायात व्यवस्था भी सुगम हो जाएगी. इससे मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली की जनता को सीधा लाभ मिलेगा. उनके लिए राजधानी पहुंचना तथा राजधानी से उत्तर बिहार होते हुए दूसरे राज्यों तक आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version