25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NBE ने जारी किया Exam Schedule, पांच मार्च 2023 को NEET PG, 4 दिसंबर को FMGE- यहां देखें पूरी Details

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस- NBE ) ने वर्ष 2022-2023 का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने जारी नोटिस में कहा है कि एनबीइएमएस वेबसाइट पर सूचना बुलेटिन से परीक्षाओं की सटीक तिथियों की जांच करते रहें.

पटना. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) ने वर्ष 2022-2023 का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. मेडिकल पाठ्यकमों में प्रवेश के लिए होनी वाली विभिन्न अखिल भारतीय परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स परीक्षा का पूरा शेड्यूल natboard.edu.in पर जाकर देख सकते हैं. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने जारी नोटिस में कहा है कि एनबीइएमएस वेबसाइट पर सूचना बुलेटिन से परीक्षाओं की सटीक तिथियों की जांच करते रहें. जारी की गयी तिथियां पूरी तरह से अस्थायी हैं. अधिक जानकारी के लिए www.natboard.edu.in और nbe.edu.in देखते रहें. एनबीइ की ओर से जारी किये गये शेड्यूल के अनुसार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2023 (नीट पीजी) का आयोजन पांच मार्च, 2023 को किया जायेगा. वहीं, नीट एमडीएस परीक्षा 2022 का आयोजन आठ जनवरी 2023 को किया जायेगा. विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएमजीइ) दिसंबर 2022 का आयोजन चार दिसंबर को होगा.

परीक्षा शेड्यूल

डीएनबी, डीआरएनबी फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा जून 2022: अक्तूबर, नवंबर 2022

  • एफएमजीइ दिसंबर 2022: चार दिसंबर

  • फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट 2022: चार दिसंबर

  • डीएनबी, डीआरएनबी फाइनल थ्योरी परीक्षा 2022: 21-24 दिसंबर

  • नीट एमडीएस 2022: 8 जनवरी

  • फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट 2022: 20 जनवरी

  • एफएनबी एग्जिट परीक्षा 2022: फरवरी-मार्च 2023

  • डीएनबी,डीआरएनबी फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा-दिसंबर 2022: फरवरी, मार्च, अप्रैल 2023

  • नीट पीजी 2023: पांच मार्च 2023

  • फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट: 10 दिसंबर 2022

पीएमएफएमआइ में आये लोन के लिए 2100 आवेदन

वही, बता दे कि बिहार में पहली बार लागू की जा रही प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन(पीएमएफएमआइ) योजना में अब तक 2100 से अधिक आवेदन आये हैं. इस योजना के तहत लोगों को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए सब्सिडी के तौर पर सहायता राशि प्रदान की जायेगी. जानकारी के मुताबिक 10 लाख तक की लागत वाली परियोजनाओं के लिए उद्यमियों को 35% सब्सिडी का प्रावधान किया गया है. लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी. उल्लेखनीय है प्रदेश में इस योजना में पहली बार आवेदन मांगे गये हैं. हाल ही में लिये गये निर्णय के अनुसार इसमें जीविका दीदियों को भी लोन देने की पेशकश की गयी है.

उद्योग से संबंधित लोन

इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसमें न केवल नये खाद्य आधारित यूनिट के लिए लोन लिया जा सकता है, बल्कि इसमें पुराने उद्योग में नयी टेक्नोलॉजी लाने के लिए भी लोन दिया जायेगा. अगर कोई उद्योग अभी मैनुअल चलता है, उसे तकनीक से संचालित करना है, उसके लिए भी लेान दिया जायेगा. साथ ही तकनीक अपग्रेडेशन के लिए भी लोन दिया जायेगा. इस तरह यह स्कीम नये और पुराने उद्यमियों के लिए समान रूप से उपयोगी है. जानकारी के मुताबिक यह योजना आगामी सिर्फ पांच साल के लिए है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें