कट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार
घरेलू विवाद में ममेरा भाई दोस्त के साथ कट्टा लेकर पहुंचा गांव, ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
घरेलू विवाद में ममेरा भाई दोस्त के साथ कट्टा लेकर पहुंचा गांव, ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
प्रतिनिधि, रजौली. स्थानीय थाना क्षेत्र के चौथा गांव से मंगलवार को पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक के पास कट्टा बरामद किया गया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान चौथा गांव निवासी प्रकाश साह के पुत्र अमित कुमार व मंझला गांव निवासी बुंदेल राजवंशी के पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ सोनू कुमार के रूप में हुई है. पीड़ित चौथा गांव निवासी स्व. मौजी साव के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि उसका ममेरा भाई अमित कुमार अपने घर से चावल चुराकर बेच दिया था. इसको लेकर उसकी मां और उसमें झगड़ा हो रहा था.बड़े भाई होने के कारण जब उसे वह समझाने गया, तो अमित उग्र होकर अपने फुफेरे भाई संतोष को गालियां देने लगा, जिस पर संतोष ने अमित को एक थप्पड़ जड़ दिया. अमित खुद को अपमानित समझा और संतोष से इसका बदला लेने की ठान ली. अमित ने मंझला गांव के सोनू कुमार नामक एक दोस्त को घटना से अवगत कराया. इसके बाद दोनों नशे में संतोष को फोन करके धमकी देने लगे. संतोष भुसड़ी गांव स्थित दुकान बंद करके चौथा घर आया और अपने ममेरे भाई की करतूत को अपने परिजनों को बताया. इसी बीच अमित अपने दोस्त सोनू के साथ चौथा पहुंचा, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया. सोनू की कमर से कट्टे को भी ग्रामीणों ने बरामद किया. इस घटना की सूचना थाना को दी गयी. पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि अमित की माता दिव्यांग है, जो मजदूरी करके अपने बेटे और बहु का पालन पोषण कर रही है. वहीं, अमित के पिता की मृत्यु बीते 14 वर्ष पूर्व हो चुकी है. इसके बाद उसका पालन-पोषण से लेकर शादी विवाह संतोष और उसके परिजनों के मदद से हुई है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित संतोष कुमार के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही पुलिस ने दो लोगों अमित कुमार और सोनू कुमार को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही एक कट्टे को भी बरामद किया है. जरूरी पूछताछ के बाद गिरफ्तार लोगों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
