दो नाबालिग सहेलियों ने आपस में रचायी शादी, एक बनी देवर

घर से भाग कर गुजरात गयीं तीन सहेलियां, वहां कपड़ा फैक्टरी में करने लगीं काम

By ANIL KUMAR | August 12, 2025 5:58 PM

घर से भाग कर गुजरात गयीं तीन सहेलियां, वहां कपड़ा फैक्टरी में करने लगीं काम

19 जुलाई को मार्कशीट लाने के बहाने घर से भाग गयीं तीनों लड़कियां

पुलिस ने लड़कियों को किया बरामद, कोर्ट में बयान दर्ज

प्रतिनिधि, अकबरपुर.

नेमदारगंज थाना के एक गांव की तीन नाबालिग सहेलियां 19 जुलाई को मार्कशीट लाने के बहाने घर से भाग गयीं. इसके बाद तीनों के परिजनों ने दो दिनों तक खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका. उसके बाद 21 जुलाई को परिजनों ने नेमदारगंज थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी. पुलिस की जांच में पता चला कि तीनों लड़कियां गुजरात के सूरत के पटेल नगर स्थित एक टेक्सटाइल मिल में काम कर रही हैं. इस मामले में पुलिस ने आगे सनसनीखेज खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि तीन नाबालिग लड़कियों में से दो नाबालिग लड़कियां सहेली थीं, जिन्होंने एक-दूसरे से शादी कर ली है. एक लड़की जो उनके साथ थी, वह देवर बनकर साथ में रह रही थी. सूरत पुलिस व नेमदारगंज पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई कर तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया है.

थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि तीनों लड़कियों का बयान न्यायालय में धारा 180 के तहत दर्ज कराया जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पूरा मामला नेमदारगंज थाना क्षेत्र का है.

एक ही स्कूली में पढ़ती थीं तीनों लड़कियां

अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र निवासी तीन लड़कियां एक स्कूल में पढ़ती थीं. तीनों के बीच गहरी दोस्ती थी. सहेलियों ने एक साथ रहने के लिए एक योजना बनायी. इसके बाद 19 जुलाई को तीनों लड़कियां मार्कशीट लाने के बहाने घर छोड़कर भाग गयीं. परिजनों ने 21 जुलाई को नेमदारगंज थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था. पुलिस जांच में पता चला कि तीनों लड़कियों ने सूरत के पटेल नगर स्थित एक टेक्सटाइल मिल में काम करना शुरू कर दिया था. वहां दो सहेलियों ने एक-दूसरे से शादी कर ली थी. एक सहेली दूल्हे का भाई और दुल्हन का देवर बनकर रह रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है