गिट्टी लोडेड दो हाइवा वाहन जब्त

छापेमारी दल को देख वाहन छाेड़कर चालक हो गये फरार

By KR MANISH DEV | December 28, 2025 6:06 PM

छापेमारी दल को देख वाहन छाेड़कर चालक हो गये फरार खनन विभाग की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप प्रतिनिधि, रजौली. स्थानीय थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय एवं सिमरकोल मोड़ के समीप से खनन विभाग ने बिना चालान के दो गिट्टी लोडेड हाइवा ट्रकों को जब्त किया है. खनन विभाग की कार्रवाई से बिना चालान के गिट्टी ढोने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है. खनन विभाग के निरीक्षक संतोष प्रकाश झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बिना वैध चालान के गिट्टी का परिवहन किया जा रहा है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर अनुमंडल कार्यालय रजौली के समीप एक गिट्टी लदे हाइवा ट्रक संख्या जेएच02बीक्यू 8062 को परिवहन चालान की जांच के लिए रोका गया. लेकिन, हाइवा चालक छापेमारी दल को देख वाहन लेकर भागने लगा, जिसका पीछा कर वाहन को रुकवाया गया. हालांकि, चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. हाइवा को स्थानीय चालक की मदद से चालू कराया गया तथा धर्म कांटा वजन कराया गया. गिट्टी समेत कुल वजन 48740 किलो पाया गया, जो परिवहन क्षमता से अधिक है. वहीं, दूसरी ओर सिमरकोल मोड़ के समीप हाइवा ट्रक संख्या जेएच12क्यू 3645 का चालक छापेमारी दल को देखकर भाग खड़ा हुआ, जिसका एलएनवी धर्मकांटा पर वजन कराया गया. धर्मकांटा पर गिट्टी लदे ट्रक का वजन 49250 किलो पाया गया, जो परिवहन क्षमता से अधिक था. उक्त दोनों गिट्टी लदे हाइवा ट्रकों को चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर परिवहन विभाग की पार्किंग में लगाया गया. खनन निरीक्षक ने कहा कि वाहन चालकों ने खनिज के संबंध में वैध परिवहन इ-चालान अधोहस्ताक्षरी अथवा रजौली थाना के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया. इससे स्पष्ट है कि दोनों हाइवा ट्रक अवैध रूप से पत्थर तथा गिट्टी का परिवहन कर रहे थे, जो एक अपराध है. मलिक व चालकों पर प्राथमिकी दर्ज इसको लेकर हाइवा ट्रकों के मालिक व चालकों के विरुद्ध बिहार खनिज अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट किया है कि बिना चालान के गिट्टी परिवहन से सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंच रहा है. खनन विभाग इसको लेकर लगातार कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. खनन निरीक्षक ने बताया कि एनएच-20 पर लगातार गश्त कर बिना चालान के वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है