नवादा में टोटो चोरी की वारदात
परिवार की रोजी-रोटी पर संकट
परिवार की रोजी-रोटी पर संकट
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधौल बेलदारी में बीती रात चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है. यहां रहने वाले विजय चौहान ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर टोटो वाहन की चोरी का आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया कि उनका टोटो ही परिवार की जीविका का एकमात्र साधन था, जिससे वे रोजाना की आमदनी कर घर का खर्च चलाते थे. विजय चौहान के अनुसार, रोजाना की तरह उन्होंने टोटो घर के समीप खड़ा कर दरवाजा बंद कर सोने चले गये. सुबह जब नींद खुली और वे बाहर निकले, तो टोटो अपने स्थान से गायब था. हड़बड़ी में उन्होंने आसपास के मुहल्ले और गलियों में काफी खोजबीन की, लेकिन वाहन का कोई पता नहीं चला. पीड़ित ने बताया कि इस चोरी से उनके परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी पर गहरा असर पड़ा है. क्योंकि, टोटो ही उनका आजीविका का मुख्य स्रोत था. टोटो चोरी होने से उनकी आर्थिक स्थिति पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संभावित रूट की पड़ताल में जुटी है, ताकि जल्द-से-जल्द अपराधियों का सुराग लगाया जा सके. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि टोटो की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
