स्वतंत्रता दिवस पर जिले के तीन व्यवसायियों को मिला भामाशाह सम्मान

NAWADA NEWS.स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में कर संग्रहण में विशेष योगदान देने वाले नॉन-कॉरपोरेट व्यवसायियों को भामाशाह सम्मान से नवाजा गया. समारोह में प्रभारी मंत्री जीवेश कुमार ने चयनित व्यवसायियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया.

By BABLU KUMAR | August 16, 2025 5:43 PM

प्रतिनिधि, नवादा नगर

स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में कर संग्रहण में विशेष योगदान देने वाले नॉन-कॉरपोरेट व्यवसायियों को भामाशाह सम्मान से नवाजा गया. समारोह में प्रभारी मंत्री जीवेश कुमार ने चयनित व्यवसायियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. यह सम्मान को पाने वालों में प्रथम स्थान पर मेसर्स मंजुश्री के संचालक अमित अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर मेसर्स अंजली इंटरप्राइजेज की रेशमा सिन्हा और तृतीय स्थान पर मेसर्स टुडेज़ फैशन के दाऊद खान रहे. कर संग्रहण में उनके सहयोग और जिले के आर्थिक विकास में निभायी गयी भूमिका को देखते हुए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया. मौके पर डीएम, एसपी सहित अनेक प्रशासनिक और वाणिज्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने व्यवसायियों की सराहना की और उन्हें जिले के गौरव के रूप में सम्मानित किया.

पुरस्कार विजेताओं की प्रतिक्रियाएं

यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणादायी है. ईमानदारी से कर अदा करना हर व्यवसायी का कर्तव्य है. आगे भी पारदर्शिता और विकास में योगदान देता रहूंगा.

अमित अग्रवाल, मेसर्स मंजुश्री

सरकार और प्रशासन ने हमारे कार्य को पहचान दी. यह सम्मान समाज में महिलाओं के बढ़ते योगदान की मिसाल भी है. यह मेरे आत्मविश्वास को और बढ़ाएगा.

रेशमा सिन्हा, मेसर्स अंजली इंटरप्राइजेज

कर संग्रहण में योगदान देना मेरा दायित्व है. इस सम्मान से मनोबल बढ़ा है. भविष्य में जिले के आर्थिक विकास में और अधिक भागीदारी निभाऊंगा.

दाऊद खान, मेसर्स टुडेज़ फैशनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है