गोदाम का ताला तोड़ दो लाख की सामग्री ले गये चोर
NAWADA NEWS.नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर मुहल्ले के समीप माली गली स्थित एक गोदाम में चोरों ने ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपये मूल्य की सेंट्रिग से संबंधित सामग्री चोरी कर ली और मौके से फरार हो गये.
प्रतिनिधि, नवादा सदर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर मुहल्ले के समीप माली गली स्थित एक गोदाम में चोरों ने ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपये मूल्य की सेंट्रिग से संबंधित सामग्री चोरी कर ली और मौके से फरार हो गये. घटना के संबंध में तकिया पर मुहल्ला निवासी और पीड़ित गोदाम मालिक सरफराज खान ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि चोरी की यह घटना मंगलवार की देर रात अंजाम दी गयी. इसकी जानकारी उन्हें बुधवार की सुबह तब हुई, जब वह रोज़ाना की तरह गोदाम पहुंचे. पीड़ित के अनुसार चोर गोदाम से करीब 100 पीस लोहे के सेंटिंग प्लेट, लगभग 100 पीस लोहे के प्रैंक जैक (खंभा)और ढलाई व कास्टिंग कार्य से जुड़ी अन्य कीमती सामग्री चोरी कर ले गये. चोरी गये सामान की कुल कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गयी है. इधर, मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने बुधवार को पीड़ित के आवेदन को पंजीकृत कर लिया है और मामले की गहन छानबीन में जुट गयी है. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ संदिग्धों की तलाश में भी जुटी है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्ती बढ़ाने और चोर गिरोह पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
