पर्यवेक्षक ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण
NAWADA NEWS.हिसुआ नगर पर्षद स्थित इंटर विद्यालय में बनाये गये विधानसभा डिस्पैट सेंटर का निरीक्षण पर्यवेक्षक नितिन पाटिल ने किया.
प्रतिनिधि, हिसुआ शुक्रवार को हिसुआ नगर पर्षद स्थित इंटर विद्यालय में बनाये गये विधानसभा डिस्पैट सेंटर का निरीक्षण पर्यवेक्षक नितिन पाटिल ने किया. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से पूछताछ करते हुए जरूरी बिंदुओं और इंतेजाम का जायजा लिया. सभी व्यवस्थाओं का गहन समीक्षा की. उन्होंने चुनाव सामाग्री वितरण के लिए जरूरी संसाधन, इवीएम रख-रखाव, कर्मियों की तैनाती, चुनाव सामग्री और कर्मियों को भेजने आदि का निरीक्षण किया. इवीएम के सील कमरों की जांच की. श्री पाटिल ने निर्देश दिया कि सारी प्रक्रिया दुरूस्त और चाक-चौबंद हो. मतदान से पहले सारी जरूरी तैयारी और सामग्री व कर्मियों को भेजने और पहुंचाने आदि का काम बेहतर हो. मतदान कराने की तैयारी में किसी तरह की कोताही नहीं हो. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे और अन्य जरूरी बिन्दुओं की भी जांच की. मौके पर सदर एसडीपीओ राहुल कुमार, सीओ डॉ सुमन सौरभ, एमओ सुजाता कुमारी, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, बीएलओ प्रभारी अशोक कुमार सहित स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे. पर्यवेक्षक ने हिसुआ विधानसभा के सीमावर्ती चेक पोस्ट तुंगी सहित अन्य स्थलों का भी जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
