श्रीकृष्ण की छठी पर बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से लोगों का मोहा मन
NAWADA NEWS.श्रीकृष्ण की छठी के अवसर पर हिसुआ के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. भगवान कृष्ण के बाल-रूप लड्डू गोपाल को समर्पित कार्यक्रम में पूजा-अर्चना हुई. उन्हें नये वस्त्र पहनाकर व्यंजनों का भोग लगाया गया.
हिसुआ के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी
प्रतिनिधि, हिसुआ
श्रीकृष्ण की छठी के अवसर पर हिसुआ के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. भगवान कृष्ण के बाल-रूप लड्डू गोपाल को समर्पित कार्यक्रम में पूजा-अर्चना हुई. उन्हें नये वस्त्र पहनाकर व्यंजनों का भोग लगाया गया. छात्र-छात्राओं ने कृष्णलीला पर , नृत्य नाटिका, गायन की प्रस्तुति कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. कृष्ण जन्म, कंशलीला, माखनचोर, कृष्ण यशोदा, कृष्ण-राधा आदि की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा. कृष्णभक्ति के गीत की प्रस्तुति हुई. साधना, प्राची, अंकित, तस्मीया, मुस्कान, सृष्टि, मानवी, कोमल, मानसी, सुरूची, रेयांस, दुर्गा, खुशी, अंकित, निखिल, सोनाप्रिया, सुभम, हर्ष. अनन्या, रिया, साधना, प्राची, मुस्कान, सलोनी, अंशु, ज्योति, पीयूष. चांदनी, आराध्या, चित्रा सहित कई छात्र-छात्राओं और उनकी ग्रुपों ने प्रस्तुति दी. प्रबंध निदेशक आरपी साहू और निदेशक रश्मि गुप्ता ने मोमेंटो, मेडल आदि देकर उनकी हौसला अफजाई की. उपस्थित अतिथियों को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन छात्राओं और शिक्षक राम नारायण पांडेय ने किया. मौके पर क्षेत्र के भारी संख्या में अभिभावक और लोग पहुंचे थे. दिनभर प्रस्तुति चली. बता दें कि स्कूल में जन्माष्टमी के अवसर पर 13 से 19 अगस्त तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ था. 12 को कलश शोभायात्रा के साथ इसकी शुरुआत हुई थी. हरेक दिन पूजा-अर्चना के बाद वृंदावन से पधारे कथावाचक गौतम जी महाराज का कथावाचन हुआ था. कलाकारों ने राधा-कृष्ण की रासलीला और झांकी प्रस्तुत की थी. शिक्षक आरएन पांडेय, अमित कुमार, गौतम सर, संजीत कुमार, चंदन कुमार, गोपाल कुमार, दीपक कुमार सहित शिक्षिकाओं की देखरेख में प्रस्तुति दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
