बाजारों में दिखी हरितालिका तीज की रोनक, खरीदारी में जुटी महिलाएं

NAWADA NEWS.नवादा जिले में हरितालिका तीज की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार 26 अगस्त, मंगलवार को यह व्रत किया जायेगा. सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और परिवार के सुख-समृद्धि के लिए भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा-अर्चना करेंगी.

By BABLU KUMAR | August 24, 2025 9:41 PM

26 अगस्त, मंगलवार को है हरितालिका तीज व्रत

प्रतिनिधि, नवादा नगर

नवादा जिले में हरितालिका तीज की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार 26 अगस्त, मंगलवार को यह व्रत किया जायेगा. सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और परिवार के सुख-समृद्धि के लिए भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा-अर्चना करेंगी. तीज व्रत को लेकर बाजारों में रौनक दिख रही है. वस्त्र, आभूषण और शृंगार सामग्री की खरीदारी के लिए दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यह व्रत किया जाता है. तृतीया तिथि की अधिष्ठात्री माता गौरी और चतुर्थी के स्वामी भगवान गणेश माने जाते हैं. इसी कारण यह व्रत अत्यंत पुण्यदायी है. महिलाएं इस दिन निर्जला उपवास रखकर माता पार्वती का आह्वान करती हैं और अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं. आचार्यों का कहना है कि तीज व्रत के दौरान कुछ विशेष नियमों का पालन आवश्यक है. इस दिन काले वस्त्र और काली चूड़ियां धारण करना वर्जित है. सुहागिन स्त्रियां इस दिन पूर्ण शृंगार करती हैं. पति-पत्नी के बीच मधुरता और पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनाये रखने के लिए इस व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. पंडितों ने बताया कि इस वर्ष तीज व्रत का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 39 मिनट से प्रारंभ होकर अगले दिन प्रातः सात बजकर 12 मिनट तक रहेगा. महिलाएं रात्रि जागरण कर गीत-संगीत के बीच माता पार्वती और भगवान शंकर की पूजा करेंगी. नवादा में महिलाओं के बीच उत्साह का आलम यह है कि घर-घर में पारंपरिक व्यंजन और पूजा सामग्री की तैयारी पहले से ही शुरू हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है