हत्या की सुराग को लेकर दिन भर मशक्कत करती रही पुलिस

हिसुआ में दिनदहाड़े पूर्व महिला पंचायत समिति सदस्य की हत्या मामला

By UDAY KR BHARTI | November 13, 2025 7:19 PM

फॉलोअप—

हिसुआ में दिनदहाड़े पूर्व महिला पंचायत समिति सदस्य की हत्या मामला

स्थल निरीक्षण, फोरेसिंक व चिकित्सक रिपोर्ट सहित अन्य तथ्यों पर दिनभर किया काम

छापामारी को लेकर अलर्ट मोड में रही पुलिस

उक्त मकान में रहने वाले सभी किरायेदारों से पूछताछ, नहीं मिला ठोस सुरागफोटो

कैप्शन- घटना वाले घर के समीप लोग,- बयान देते सदर एसडीपीओ-02, राहुल सिंह

प्रतिनिधि, हिसुआबुधवार को हिसुआ में दिनदहाड़े हुई पूर्व महिला पंचायत समिति सदस्य सुनीता कुमारी की हत्या मामले में गुरुवार को दिनभर पुलिस मशक्कत करती रही. हत्या का ठोस सुराग निकालने की कोशिश में सदर एसडीपीओ-02 सहित, थानाध्यक्ष और कई एसआई जुटे रहे. डीआइयू की टीम भी बुलायी गयी. सुबह से ही लगातार स्थल निरीक्षण, पूछताछ, फोरेसिंक और चिकित्सक रिपोर्ट, उक्त मकान में रहने वाले अन्य किरायेदार व घटना स्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ आदि का काम हुआ. सुराग मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई को लेकर कई एसआइ सहित पुलिस बल अलर्ट मोड में रहे लेकिन ठोस सुराग नहीं मिला. उक्त मकान में रहने वाले सभी पांच-छह किरायेदारों को बुलाकर सघन पूछताछ की गयी. लेकिन किरायेदारों ने कहा कि वे घटना के समय घर में उपस्थित नहीं थे. बता दें कि हिसुआ नगर पर्षद के कंचनबाग का उक्त मकान हिसुआ के एकनार गांव निवासी सुधीर सिंह का है जिसमें आधा दर्जन किरायेदार रहते हैं. लेकिन किरायेदारों ने कहा कि घटना के समय वे लोग घर में नहीं थे. लोग सहित पुलिस की शक की सूई आस-पास के लोग पर ही जा रही है. बता दें कि कल अज्ञात अपराधी ने घर को बंद कर सुनीता की हत्या कर उस समय कर दी थी, जब वह घर पर अकेली खाना बनाने की तैयारी कर रही थी. सिर पर बैठने वाले पीढ़ा से कई बार जोरदार प्रहार किया गया था. परिजनों ने जेवर सहित लूटपाट किये जाने की भी बात कही थी.

गांव से वोट देकर बुधवार को ही लौटी थी सुनीता

सुनीता 11 नवंबर को वोट देने कैथिर पंचायत के बुधौल गांव गयी थी. वह बुधवार को दिन के लगभग ग्यारह बजे के बाद लौटी और खाना बनाने की तैयारी करने लगी. पति उमाकांत सुमन सुबह आठ बजे ही ड्यूटी के लिए एकंगकर सराय चले जाने की बात बताते हैं. 13 साल का बेटा सुबह से स्कूल गया हुआ था. कहा जा रहा कि सुनीता का गांव से घर लौटने, उसका घर में अकेली होने सहित अन्य गतिविधि की जानकारी घटना को अंजाम देने वाले को कैसे थी? उस समय घर के अन्य पांच-छह किरायेदारों के नहीं होने की बात भी सामने है. सुनीता के साथ घर में अपराधी के साथ यदि कुछ मुठभेड़ हुआ होगा तो चीख-चिल्लाहट आस-पास के घरों तक क्यों नहीं पहुंची. कई आशंकाएं, विसंगति और संभावना पर लोगों में चर्चा है और पुलिस भी उस पर काम कर रही है. वहां लोगों के घऱ सटे हुए हैं. पूर्व की ओर बड़ा सा मैदान हैं जहां लोग धूप सेंकने के लिए बैठे जान की बाते भी कहा जा रहा है. कहा गया कि ऐसे में हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया जाना कई सबाल पैदा कर रहा है.

चोरी किये जाने की संपत्ति का अभी तक खुलकर नहीं हुआ खुलासा

मामले में अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है. परिजन हताश और काफी शोक में हैं. गुरुवार की दोपहर तक परिजन लाश के दाह-संस्कार में लगे हुए थे. चोरी हुई संपत्ति का अभी तक खुलकर आकलन नहीं हुआ है.

लोगों में आक्रोश- कहा 72 घंटे में नहीं हुई कार्रवाई तो आंदोलन

घटना के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है. सुनीता कुमारी का बेटा, बेटी, पति, ननद सहित परिजनों ने जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की. भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित कार्यकर्ताओं ने कहा कि 72 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं होती है तो हम अपराधी पर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन पर उतरेंगे. बता दें कि परिजन और लोग लाश को उठाने नहीं दे रहे थे. काफी समझाने-बुझाने के बाद लाश को पुलिस उठा सकी. धर्मेंद्र कुमार, उपमुख्य पार्षद टिंकू कुमार चौधरी, दिलीप अधिवक्ता, रामस्वरूप राजवंशी सहित लोग सहयोग में रहे.

मामले पर सदर एसडीपीओ-02, राहुल कुमार ने कहा

मामले में सघन जांच और पूछताछ की कार्रवाई चल रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. तकनीकी और मनोवैज्ञानिक तथ्यों का संग्रहन, पड़ताल व तथ्यों पर मंथन का काम हो रहा है. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. कल लोगों से हत्या की सूचना के बाद थानाध्यक्ष और पुलिस बल तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और सघन जांच में जुट गयी थी. एफएसएल टीम और डीआईयू की टीम भी पहुंची. कांड में प्रयुक्त सामान को जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है