विश्वकर्मा उच्च विद्यालय में शांतिपूर्ण हुई में इंटर अर्धवार्षिक परीक्षा
NAWADA NEWS.अकबरपुर प्रखंड के विश्वकर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय, हुडराही रूनीपुर में शनिवार से इंटर की अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा का संचालन पूरी पारदर्शिता और शांति के साथ किया गया.
प्रतिनिधि, अकबरपुर
अकबरपुर प्रखंड के विश्वकर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय, हुडराही रूनीपुर में शनिवार से इंटर की अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा का संचालन पूरी पारदर्शिता और शांति के साथ किया गया. परीक्षा के सफल आयोजन में प्रभारी प्रधानाध्यापक कामदेव कुमार, वरीय शिक्षक संजय कुमार, उच्च माध्यमिक शिक्षक शशि कुमार, फारूक, पूनम कुमारी और पुस्तकालय अध्यक्ष नीरज कुमार का विशेष योगदान रहा. सभी की देखरेख और सहयोग से परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा केंद्र को स्वच्छ और अनुशासित बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की थी. इस दौरान परीक्षा कक्षों में कड़ी निगरानी रखी गयी और छात्रों को नकल रहित वातावरण में परीक्षा देने का अवसर मिला. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि परीक्षा का उद्देश्य छात्रों के वार्षिक शैक्षणिक मूल्यांकन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने उम्मीद जताई कि विद्यार्थी पूरे मनोयोग और अनुशासन के साथ परीक्षा में भाग लेकर उत्कृष्ट परिणाम देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
