फुटपाथ पर गहराया अतिक्रमण का संकट,राहगीरों को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

अतिक्रमित हुआ पैदल चलने वालों के लिए बनी इंटरलॉकिंग टाइल्स पथ

By KR MANISH DEV | November 13, 2025 6:49 PM

रजौली. रजौली के ब्लॉक रोड, संगत रोड व बजरंगबली चौक से पुरानी बस स्टैंड समेत कई मुख्य मार्गों के फुटपाथों पर बढ़ते अतिक्रमण ने पैदल चलने वालों के लिए गंभीर समस्या खड़ी कर दी है. स्थानीय दुकानदारों और फेरीवालों ने न केवल इंटरलॉकिंग टाइल्स से बने फुटपाथों को पूरी तरह से घेर लिया है, बल्कि अब यहां अतिक्रमणकारी प्लास्टिक की छपरियां लगाकर या अपना सामान रखकर सड़कों के एक हिस्से तक को भी अवरुद्ध कर रहे हैं. इस स्थिति के कारण,सबसे अधिक परेशानी राहगीरों को हो रही है,जिन्हें मजबूरी में फुटपाथ छोड़कर वाहनों से भरी मुख्य सड़क पर चलना पड़ रहा है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है.

बाजार में लोगों के आवागमन पर सीधा असर

बाजार के व्यस्त क्षेत्रों में,जहां दोनों तरफ की दुकानों के सामने अतिक्रमण फैला हुआ है, जिससे सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गयी है. इसका सीधा असर यातायात पर पड़ रहा है.यहां से वाहनों को निकलने में मुश्किल होती है, जिससे बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. इसके अलावा बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए सड़क पर चलना अत्यधिक जोखिम भरा हो गया है. एक तरफ से सामान और छपरियां हैं, तो दूसरी तरफ से तेज गति से वाहन गुजरते हैं. फुटपाथ पैदल चलने वालों की सुविधा और सुरक्षा के लिए बनाये गये थे, लेकिन अब वे पूरी तरह से निजी व्यवसाय की जगह बन गये हैं.

स्थानीय लोगों की शिकायत

स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस संबंध में प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. एक स्थानीय दुकानदार बब्लू कुमार ने कहा, यह समस्या पुरानी है. कुछ लोग तो स्थायी रूप से छपरियां लगाकर बैठ गये हैं और सड़क पर आने-जाने वालों को ही रास्ता छोड़ना पड़ता है. इतना हीं पीछे बनी जिला पर्षद की दुकानों व निजी जमीन पर बनीं मकान व दुकान मालिक को रोजाना फुटपाथी दुकानदारों के साथ किच किच करना पड़ता है. कभी-कभी तो मारपीट की नौबत तक आ जाती है. इस रोड में अनुमंडलीय अस्पताल भी है,जहां इमरजेंसी में एंबुलेंस को भी जाम का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण कई बार मरीजों को जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़नी पड़ती है. अनुमंडलीय अस्पताल के दोनों मुख्य द्वारों पर अतिक्रमणकारियों सब्जी व मछली बाजार लगाया जाता है,जिससे एंबुलेंस को निकलने व प्रवेश में काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

क्या कहते अधिकारी

प्रभारी नगर पंचायत पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी गुफरान मजहरी ने बताया कि बाजार क्षेत्र में व्याप्त अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासनिक स्तर से कागजी कार्रवाई की जा रही है.अतिक्रमण की समस्या को लेकर वरीय पदाधिकारियों को भी सूचित किया गया है. चुनावी प्रक्रिया खत्म होने के बाद अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई चलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है