शहर में आकांक्षा हाट का रंगारंग आगाज, स्थानीय कला और हुनर को मिला नया मंच

NAWADA NEWS.नवादा नगर भवन परिसर में गुरुवार को एक नयी पहल की शुरुआत हुई, जब आकांक्षा हाट का उद्घाटन प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने फीता काटकर किया.

By BABLU KUMAR | August 7, 2025 8:15 PM

नगर भवन परिसर में लगा तीन दिवसीय हाट, खरीदारों की लगी भीड़

प्रतिनिधि, नवादा नगर

नवादा नगर भवन परिसर में गुरुवार को एक नयी पहल की शुरुआत हुई, जब आकांक्षा हाट का उद्घाटन प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने फीता काटकर किया. रंग-बिरंगे स्टॉल, पारंपरिक उत्पादों की सजी कतारें और नवोदित उद्यमियों की उमंग ने इस हाट को एक जीवंत उत्सव में बदल दिया. यह तीन दिवसीय आयोजन सात से नौ अगस्त तक जिले की स्थानीय संस्कृति, हस्तशिल्प, महिला उद्यमिता और सरकारी योजनाओं को एक साथ जोड़ने वाला मंच बन गया है. प्रभारी डीएम प्रियंका रानी ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और शिल्पकारों व स्टार्टअप प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उनकी मेहनत की सराहना की. प्रभारी डीएम ने कहा, आकांक्षा हाट नवादा की लोककला, परंपरा और ग्रामीण उद्यमिता को पहचान दिलाने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास है. यह केवल बाजार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और स्थानीय प्रतिभाओं को सम्मान देने का एक जरिया है. हाट में आइसीडीएस, जीविका, बैंकिंग, स्वास्थ्य, उद्योग, राजस्व जैसे विभागों के स्टॉल लगे हैं, जहां आगंतुक न सिर्फ खरीदारी कर रहे हैं, बल्कि सरकारी योजनाओं की जानकारी भी पा रहे हैं. इसके साथ-साथ महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार हस्तशिल्प, हर्बल उत्पाद, पारंपरिक खाद्य सामग्री और घरेलू सजावटी वस्तुएं खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार, आइसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी निरूपमा शंकर, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम अमित कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. नवादा की पहचान को एक नया आयाम देने वाला आकांक्षा हाट न सिर्फ खरीदारी का अवसर है, बल्कि यह जिले की संस्कृति, स्वावलंबन और सामाजिक सहभागिता का उत्सव बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है