10 सूत्री मांगों को लेकर लिपिकीय संवर्ग संघ ने दिया धरना
NAWADA NEWS.लिपिकीय संवर्ग संघ ने गुरुवार को अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय परिसर में धरना दिया. धरना की अगुवाई संघ के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने की.उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि उनकी मांगों पर सरकार शीघ्र निर्णय नहीं लेती है, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे.
प्रतिनिधि, नवादा नगर
लिपिकीय संवर्ग संघ ने गुरुवार को अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय परिसर में धरना दिया. धरना की अगुवाई संघ के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने की.उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि उनकी मांगों पर सरकार शीघ्र निर्णय नहीं लेती है, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि संघ की प्रमुख मांगों में निम्न वर्गीय लिपिक का ग्रेड वेतन 2800, उच्च वर्गीय लिपिक का 4200, प्रधान लिपिक का 4600 व सहायक प्रशस्ति पदाधिकारी का ग्रेड वेतन 5400 निर्धारित करना शामिल है. साथ ही निम्न वर्गीय लिपिक-सहायक व उच्च वर्गीय लिपिक-वरीय सहायक का अनुपातिक प्रतिशत 60:40 करने, लिपिकों को वरीयता और योग्यता के आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा में 25 प्रतिशत पदों पर पदोन्नति का अवसर देने की मांग भी की गयी. संघ ने वित्तीय उन्नयन योजना को लेकर भी संशोधन की मांग रखी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह अगले स्तर के वेतनमान से जुड़ा है, जबकि इसे पदोन्नति आधारित ग्रेड वेतन से जोड़ा जाना चाहिए. इसके अतिरिक्त संघ ने स्वीकृत कार्यबल की संख्या में वृद्धि कर नियमित नियुक्ति अभियान चलाने, सभी कर्मियों के लिए कार्यस्थल पर निःशुल्क आवास सुविधा उपलब्ध कराने, केंद्र सरकार की तर्ज पर तदर्थ बोनस भुगतान करने, 50 लाख रुपये दुर्घटना बीमा का प्रावधान करने और कर्मियों व उनके आश्रितों को नकद रहित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग उठायी. धरना में सतीश कुमार, पवन कुमार, सुधांशु शेखर, अजीत कुमार, अमित कुमार, विपिन कुमार, रंजीत कुमार, अब्दुल करीम, सुनीता कुमारी, सुषमा कुमारी सहित सैकड़ों लिपिकीय कर्मचारी मौजूद रहे और सरकार से अपनी मांगें पूरी करने की जोरदार अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
