प्रशासन सोशल मीडिया पर रख रहा नजर

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन

By ANIL KUMAR | September 24, 2025 4:56 PM

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन प्रतिनिधि, अकबरपुर. अकबरपुर थाने में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा, सीओ संजय कुमार प्रसाद व बीडीओ नीतीश कुमार राणा ने पूजा समिति सदस्यों से सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाएं. इस दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सचेत है. थानाध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर है. किसी भी तरह के विवादित या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. बैठक में सरकारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही विसर्जन में समय का पालन सुनिश्चित करने की अपील की. पंडालों में जरूरत के अनुसार अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरे, वॉलेंटियर बैच समेत प्रमुख बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गयी. शांति कायम रहे, इसको लेकर कई निर्देश दिये. बैठक में कौशल पांडेय, ब्रह्मचारी प्रसाद कुशवाहा, नरेश मालाकार, महेंद्र कुमार, अजय कुमार भोला, ललन प्रसाद, कुंदन पांडेय, बिजली सिंह, विजय यादव, मो फिरोजउद्दीन, मो मोनम रजा, मो आलम खान, महेश प्रसाद आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है