पिता को तलवार से मौत की घाट उतारने वाला आरोपित पुत्र गिरफ्तार
Nawada news. विगत सात जुलाई की रात जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित बजरा गांव में हुए हत्याकांड में संलिप्त आरोपित पुत्र बबलू सिंह को हिसुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हिसुआ टीएस कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय कर्मी की हुई थी हत्याकैप्शन – हिसुआ थाने में गिरफ्तार आरोपित और पुलिसकर्मी.
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयविगत सात जुलाई की रात जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित बजरा गांव में हुए हत्याकांड में संलिप्त आरोपित पुत्र बबलू सिंह को हिसुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा प्रेस नोट जारी कर जानकारी साझा की गयी. इसमें बताया गया कि पिछले दिनों सात जुलाई को बजरा गांव में हुई बुजुर्ग अनिल कुमार सिंह आजाद हत्या के मामले में मुख्य आरोपित बबलू सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गौरतलब है की सात जुलाई की रात हिसुआ टीएस कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय कर्मी बजड़ा निवासी अनिल कुमार सिंह आजाद की निर्मम हत्या मृतक के बड़े पुत्र बबलू सिंह द्वारा ही कर दी गयी थी. हत्याकांड के बाद मृतक के छोटे पुत्र डबलू सिंह के फर्द बयान पर मृतक के बड़े पुत्र बबलू सिंह को आरोपी बताते हुए हिसुआ थाना में कांड संख्या 392/ 25 दर्ज की गयी थी. कांड दर्ज होने के बाद से हत्यारोपी पुत्र ठिकाना बदल-बदल कर लगातार फरार चल रहा था. जिसे बुधवार को हिसुआ पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार तलवार को भी हत्यारोपी की निशानदेही पर हिसुआ पुलिस ने बरामद कर लिया है.पैसा डिमांड और नॉमिनी में नाम दर्ज करवाने को लेकर की थी बुजुर्ग पिता की हत्या
हिसुआ टीएस कॉलेज में प्रतिनियुक्ति चतुर्थ वर्गीय कर्मी अनिल कुमार सिंह आजाद ने सपने में भी नहीं सोचा होगा की जिसे उंगली पकड़ कर चलना सिखाया वही पुत्र आगे जाकर उसकी हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दे सकता है. पर कलयुगी पुत्र ने ना सिर्फ सोचा बल्कि हत्या जैसे घटना को अंजाम भी दे दिया. घटना के बाद पुलिस को दिए फर्द बयान में मृतक के छोटे पुत्र डबलू सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि बड़ा भाई नशे का आदि था बराबर पिता जी से रुपया पैसा मांग कर नशा में उड़ाता रहता था. इन्ही सब कारणों से नाराज पिता ने अपने सेवा पुश्त में बतौर नॉमिनी छोटे पुत्र डबलू सिंह का नाम दर्ज करवा दिया था. जिससे नाराज बड़ा पुत्र बबलू सिंह लगातार बुजुर्ग पिता से कहासुनी लड़ाई झगड़ा करते रहता था. घटना के दिन जब बुजुर्ग पिता दालान में सोया हुआ था जहां पहुंच कर हत्यारोपी कलयुगी पुत्र ने तेज धारदार हथियार तलवार से एक दो नहीं, बल्कि सात बार प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
