बिगहा गांव के आहर में डूबने से किशोर की मौत

NAWADA NEWS.आहर के गहरे पानी में डूबकर एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुम्हार बिगहा गांव निवासी उदय कुमार का 12 वर्षीय पुत्र बाबी कुमार बताया गया है.

By ANIL KUMAR | August 29, 2025 4:39 PM

प्रतिनिधि, अकबरपुर आहर के गहरे पानी में डूबकर एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुम्हार बिगहा गांव निवासी उदय कुमार का 12 वर्षीय पुत्र बाबी कुमार बताया गया है. बताया गया कि बाबी कुमार अपने तीन साथियों के साथ थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव के आहर में सुबह स्नान करने गया था. जहां स्नान के दौरान अचानक गहरे पानी में जाने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगा. साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी. इसी बीच शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे और गहरे पानी से दो बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया, मगर बाबी को नहीं निकाला जा सका. इधर, घटना की खबर आसपास फैलते ही और भी ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बाबी के शव को आहर से बाहर निकाला. वहीं बाबी की मौत से मां और परिवार के लोग का हाल बेहाल है. वे लोग बार-बार बेसुध हो जा रहे हैं. एएसआइ संजय कुमार भारती ने बताया कि घटना के सूचना के बाद अकबरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतक चार बहन एक भाई था. उसके पिता उदय कुमार ने बताया कि पांच भाई बहन में इकलौता पुत्र था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है