छात्र-छात्राओं को बताये गये प्राकृतिक आपदाओं से बचने के उपाय
NAWADA NEWS.प्रखंड के विश्वकर्मा हाइस्कूल हुड़राही माखर में छात्रों को भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया.
प्रतिनिधि, अकबरपुर
प्रखंड के विश्वकर्मा हाइस्कूल हुड़राही माखर में छात्रों को भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया. गुरुवार को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बच्चा को सुरक्षा के गुर सिखाये गये. प्रधानाध्यापक कामदेव कुमार ने बताया कि प्राकृतिक आपदाएं अचानक आती हैं. इसलिए पहले से तैयार रहना जरूरी है. उन्होंने छात्रों को भूकंप के दौरान धैर्य रखने की सलाह दी. शिक्षक संजय कुमार ने प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके महसूस होने पर खुली जगह पर जाना चाहिए. अगर बाहर नहीं जा सकते, तो मजबूत मेज या टेबल के नीचे सिर की सुरक्षा करनी चाहिए. साथ ही मोबाइल चार्जिंग, गैस सिलेंडर और बिजली के उपकरणों से दूर रहने की सलाह दी. उपकरणों से दूर रहने को कहा. वरिष्ठ शिक्षकों संतोष कुमार मिश्रा, शशिकांत कुमार, नीरज कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने भी बचाव के तरीके बताये. सभी ने मिलकर छात्रों को समझाया कि आपदा के समय अनुशासन बनाया रखना जरूरी है. विद्यालय परिवार का मानना है कि बच्चों को बचपन से ही आपदा प्रबंधन की जानकारी दी जाए. इससे वे खुद की और दूसरों की मदद कर सकेंगे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और सक्रिय रूप से प्रशिक्षण लिया .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
