सफाईकर्मियों ने नगर में निकाला आक्रोश मार्च, इओ के खिलाफ लगाये नारे

NAWADA NEWS.हिसुआ नगर पर्षद में चौथे दिन शनिवार को भी सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी रही. सुबह सफाईकर्मी, ड्राइवर, मेठ, परिचारी आदि ने आक्रोश मार्च निकाला और पूरे नगर का भ्रमण किया.

By UDAY KR BHARTI | July 19, 2025 6:19 PM

चौथे दिन भी जारी रही सफाईकर्मियों का हड़ताल, सफाई ठप

प्रतिनिधि, हिसुआ

हिसुआ नगर पर्षद में चौथे दिन शनिवार को भी सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी रही. सुबह सफाईकर्मी, ड्राइवर, मेठ, परिचारी आदि ने आक्रोश मार्च निकाला और पूरे नगर का भ्रमण किया. नगर पर्षद कार्यालय से शुरू हुआ मार्च नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ अंदर बाजार, महादेव मोड़ आदि मार्गों का भ्रमण किया. इस दौरान सफाईकर्मियों ने इओ अतीश रंजन के खिलाफ जमकर नारे लगाये. सफाईकर्मियों ने कहा कि नगर पर्षद इओ से हम काफी असंतुष्ट हैं. इनकी वजह से ही हमारे काम में बाधा आ रही है. पिछले कार्यपालक के कार्यकाल में ऐसा नहीं हुआ. मार्च निकलने के बाद नगर में यह चर्चा का विषय बन गया. मामले को कुछ वार्ड पार्षद भी समर्थन में हैं और सफाईकर्मियों की मांग को जायज ठहरा रहें हैं. बता दें कि चार दिनों से नियमित वेतन भुगतान और भविष्य निधि को लेकर सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. इसके अलावा वे नियमित रूप से कार्यरत हैं. इसका बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव अर्थात प्रोसिडिंग में लेने की मांग पर अड़े हैं.

वेतन भुगतान आउटसोर्सिंग से न होकर कार्यालय स्तर करने की मांग

सफाईकर्मियों ने कहा कि बार-बार उनकी मांग को ठुकराया जाता है. कार्यालय अपनी मनमानी कर रहा है. 10 अगस्त को इओ को आवेदन देकर इस पर जल्द कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन, हल नहीं निकाला गया तो हड़ताल पर चले गये. सफाईकर्मियों ने कहा कि नियमित भुगतान नहीं होने और भुगतान में देर होने से उनमें भुखमरी की हालत पैदा हो जाती है. हम इसी पर आश्रित हैं. उन्होंने बताया कि वे नगर पर्षद के पुराने सफाईकर्मियों हैं और उनका वेतन भुगतान आउटसोर्सिंग स्तर से न होकर कार्यालय स्तर से किया जाता है.

इनकी मांग के कामों की प्रक्रिया जारी है: इओ

मामले पर इओ अतीश रंजन ने कहा कि भविष्य निधि का काम अपडेट करने और लंबित मानदेय वेतन का भुगतान जल्द ही कर दिया जायेगा. लेकिन ये लोग मान नहीं रहे हैं. इनकी मांग के कामों की प्रक्रिया जारी है. अन्य मांग पर तो बोर्ड की बैठक का निर्णय और नगर आवास विभाग का निर्देश मान्य होगा. इस पर हम कुछ नहीं कर सकते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है