बेटे का शव लेकर थाने पहुंचे परिजन

सड़क हादसे में घायल युवक की तीन माह बाद मौत

By KR MANISH DEV | September 23, 2025 6:36 PM

सड़क हादसे में घायल युवक की तीन माह बाद मौत

प्रतिनिधि, रजौली. थाना क्षेत्र के धामोचक गांव का 17 वर्षीय युवक तीन माह पूर्व अनियंत्रित टोटो के धक्के से घायल हो गया था. मंगलवार को घायल युवक की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. युवक की मौत के बाद परिजन शव को लेकर थाना परिसर पहुंचे एवं इंसाफ की गुहार लगायी. मृतक युवक की पहचान धामोचक गांव निवासी रामप्रवेश प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बेटे की मौत से परिवार का साहस टूटा

पीड़ित परिजनों ने बताया कि बीते 18 जून की सुबह को खिजुआ मोड़ के समीप टोटो चालक बहादुरपुर गांव निवासी नरेश पासवान के पुत्र राजेश पासवान ने धक्का मार दिया था. सड़क दुर्घटना में बेटे प्रिंस के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर रूप से चोटें आयी थीं. घायल बेटे का इलाज रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने नवादा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. नवादा में सीटी स्कैन के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. कुछ दिनों तक इलाज चलने के बाद भी बेटे को पूर्णतः होश में नहीं आया, तब पटना के उमा हॉस्पिटल में बेटे का इलाज करवा रहे थे. उनके बेटे ने मंगलवार को गया जी में अंतिम सांस ली. पीड़ित माता-पिता ने बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी थी, जिसमें बड़े की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी.

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

पीड़ित परिजनों ने कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद लिखित सूचना थाने को दी गयी थी. सूचना के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी, किंतु आरोपित की गिरफ्तारी तक नहीं की गयी. केस के आइओ एएसआइ सत्यदेव प्रसाद को दर्जनों बार कॉल करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. यह रवैया पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा. साथ ही कहा कि पुलिस अग्रेतर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है