सूरत की कपड़ा फैक्ट्री में रजौली के युवक की मौत

रविवार को पहुंचा युवक का शव, पसरा मातम

By KR MANISH DEV | December 28, 2025 6:10 PM

रविवार को पहुंचा युवक का शव, पसरा मातम रजौली विधायक ने परिजनों से मिल दी सांत्वना प्रतिनिधि, रजौली. रजौली थाना क्षेत्र के इमलियाटांड़ के एक युवक की मौत सूरत की एक कपड़ा फैक्ट्री में सीढ़ी से गिरने के बाद हो गयी, जिसका शव रविवार की सुबह रजौली पहुंचा. परिजनों में मातम पसरा हुआ है. युवक की पहचान इमलियाटांड़ निवासी विनोद मालाकार के 32 वर्षीय पुत्र आकाश मालाकार के रूप में हुई है. रजौली विधायक विमल राजवंशी ने पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और नियमानुसार उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. आकाश के चचेरे भाई कमलेश कुमार ने बताया कि आकाश 27 नवंबर को घर से सूरत पैसे कमाने के लिए गया था. आकाश के साथ पड़ोसी दुर्गा सिंह भी था. दुर्गा सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर की रात्रि लगभग आठ बजे फैक्ट्री में सीढ़ी पर गिर पड़ा, जिसे सहकर्मियों की मदद से उठाकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने आकाश की मौत की पुष्टि की. वहीं स्थानीय पुलिस के सहयोग से शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद कपड़ा फैक्ट्री के मालिक ने शव को रजौली भेज दिया, जो रविवार की सुबह पहुंचा है. परिजनों ने बताया कि आकाश की मौत हार्ट अटैक के कारण बतायी जा रही है. फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज में आकाश बेहोशी अवस्था में दिख रहा है, जिसे सहकर्मियों द्वारा सीढ़ी से उठाकर होश में लाने का प्रयास किया जा रहा है. आकाश की मौत के बाद परिजनों का रो-रो बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है